अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में राजकीय इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव सम्पन्न..ऐसे जगेगी शिक्षा की अलख…

190

शिक्षा की अलख जगायेंगे..राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत रहा वार्षिकोत्सव…

नैनीताल के राजकीय इंटर कॉलेज जी.आई.सी सौड़ में वार्षिकोत्सव की बहुत धूम रही।इस कार्यक्रम का उद्घाटन रवि कन्याल ब्लाक प्रमुख कोटाबाग,निशा बिष्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य,जीवंती देवी ग्राम प्रधान सौड़ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इसके बाद राष्ट्र भक्ति गीत व अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसे दर्शकों ने बहुत सराहा।इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मीनाक्षी आर्या ने किया व विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट भी उनके द्वारा प्रस्तुत की गई।

विद्यालयों में नैतिक शिक्षा पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत..- मुख्य अतिथि रवि कन्याल

मुख्य अतिथि रवि कन्याल ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।और शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला।और इस जी.आई.सी की प्रधानाचार्या श्रीमती गुड़िया के उत्कृष्ट कार्यों व उनकी कार्यशैली की भी भूरि-भूरि प्रसंशा भी की।वार्षिकोत्सव में शिक्षा व खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

अनेक गणमान्य लोगों की उपस्थिति में राजकीय इंटर कॉलेज  सौड़ का वार्षिकोत्सव सम्पन्न..

इस कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता व बार के पूर्व अध्यक्ष ललित बेलवाल,पूर्व बार महासचिव उत्तराखंड  विनोद तिवारी,पूर्व संयुक्त सचिव बार एसोसिएशन नैनीताल सैयद काशिफ़ जाफ़री व छात्र संघ अध्यक्ष सौरव बिष्ट तथा विद्यालय शिक्षिक दयाल राम, ललित मोहन पांडे,महेश चंद्र जोशी,श्रीमती कमलेश तिवारी,शोभा बुधलाकोटी,शत्रुघ्न गंगवार, महिपाल चंद्र,निर्मल तिवारी सहित अनेकों बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती गुड़िया ने सभी आगंतुकों व शुभचिन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।