मसूरी में एडवेंचर टूरिज़्म प्रमोशन के नाम पर सरकार ने पहले खर्च किये 23 करोड़..अब केवल एक ही स्वामित्व की अलग-अलग तीन कंपनियों से टेंडर लेकर प्रोजेक्ट किया आचार्य बालकृष्ण के हवाले…
उत्तराखंड में एडवेंचर टूरिज़्म योजना में बड़ा खेल सामने आया है।समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी ख़बर के माध्यम से उक्त घोटाले को उजागर किया है।आपको बता दें कि वर्ष 2022 में मसूरी स्थित जॉर्ज एवरेस्ट स्टेट को एडवेंचर टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया जारी की गई थी।जिसमें 3 कंपनियों ने टेंडर भरे थे।जो कि क्रमशः प्रकृति ऑर्गेनिक्स,भरुआ एग्रो साइंस व राजस ऐरोस्पोर्ट्स ने अपने टेंडर दाखिल किए।सबसे अधिक एक करोड़ प्रतिवर्ष के टेंडर के साथ राजस ऐरोस्पोर्ट्स ने बाजी मार कर उक्त प्रोजेक्ट अपने नाम किया।इस एडवेंचर प्रोजेक्ट में पर्यटकों के सीधा स्थल पर पहुंचने के लिए हेलीपेड,पार्किंग, पाथवे, पाँच वुडन हटस, एक कैफे, दो म्यूजियम और एक वेधशाला की स्थापना आदि होनी थी।जिसके लिए उत्तराखंड सरकार ने एशियन बैंक से 23 करोड़ लोन भी उक्त स्थल के डेवलपमेंट के लिए लिया था।और अब एक ही व्यक्ति के स्वामित्व वाली तीन कंपनियों ने टेंडर फ्लाई ट्रिक के तहत टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया।और एक कंपनी के जरिये सबसे ज्यादा बोली लगाकर टेंडर अपने नाम कर लिया।यह टेंडर पतंजलि आयुर्वेद के बाबा रामदेव के सहयोगी बालकिशन को मिला है।बाबा रामदेव पतंजलि आयुर्वेद का सार्वजनिक चेहरा और ब्रांड एंबेसडर हैं जबकि कारोबारी और प्रशासनिक संचालन व स्वामित्व मुख्य रूप से आचार्य बालकृष्ण के हाथ में ही है।2016 में फोर्ब्स की सूची में वे भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल हुए थे।
उक्त मामला पूर्णतः सत्यता से परे है टेंडर प्रक्रिया में पूरी तरह से नियमो का पालन किया गया है..- सत्यवीर सिंह प्रदेश प्रवक्ता भाजपा…
काँग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत,प्रीतम सिंह ,तिलकराज बेहड़ व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस मामले में गंभीर सवाल उठाए है।उन्होंने कहा कि प्रकृति ऑर्गेनिक्स ने 51 लाख,भरुआ एग्रो साइंस ने 65 लाख व राजस ऐरोस्पोर्ट्स & एडवेंचर कंपनी ने 1करोड़ प्रतिवर्ष की बोली लगाई।और अधिक बोली कि वजह से राजस ऐरोस्पोर्ट्स को उक्त प्रोजेक्ट मिल गया।इससे देवभूमि उत्तराखंड को राजस्व का बड़ा घाटा हुआ है। अब 9 अक्टूबर 2023 को कुछ अन्य कंपनियों के साथ प्रकृति ऑर्गेनिक्स व भरुआ एग्रो साइंस भी राजस ऐरोस्पोर्ट्स & एडवेंचर में शामिल कर दी जाती हैं।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सत्यवीर सिंह ने उक्त मामले को काँग्रेस द्वारा मनघणतँ बताया।उन्होंने कहा कि यह मामला पूर्णतः सत्यता से परे है व टेंडर प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गयी।कुलमिलाकर भाजपा प्रवक्ता भी काँग्रेस राज में हुए घोटालों और केंद्र द्वारा जी.एस.टी की दरें घटाने के फायदे गिनवाते नज़र आये।और इस मसूरी भूमि टेंडर प्रक्रिया से राजस्व हानि को पूरी तरह से नकारते रहे।