सरोवर नगरी में डी.एस.बी कॉलेज के निकट गुलदार का कैटवॉक..स्थानीय निवासी दहशत में…

181

सरोवर नगरी नैनीताल में अक्सर हो रहे गुलदारों के दीदार..स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल…

 

 

सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों शाम होते ही लेपर्ड की आमद कभी राजभवन तो कभी डिग्री कॉलेज के आस-पास दिखाई दे रही है।वायरल वीडियो आज का है या कुछ दिन पहले का यह पुष्टि “स्टार ख़बर” नही करता है।पर पिछले कुछ दिनों से नैनी वैली में जगह-जगह पर गुलदारों की दस्तक दर्ज की जा रही है।जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।

वन विभाग संदर्भ में नही कर रहा कोई कार्यवाही.. स्थानीय निवासी हो रहे खौफ़जदा…

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी अयारपाटा क्षेत्र में एक टैक्सी बाइक चालक पर गुलदार ने सड़क के बीचोंबीच हमला किया था।किंतु किस्मत से बाइक टैक्सी चालक भाग निकला और बच गया।डी.एस.बी कॉलेज रोड पर भी राजभवन के निकट एक मादा गुलदार अपने बच्चों के साथ विचरण कर रही थी।उसका भी किसी कार सवार ने वीडियो बना लिया था।तल्लीताल कैंट एरिया में भी कई बार लेपर्ड व बाघ की आमद दर्ज की जा चुकी है। कॉलेज रोड पर शाम को अक्सर गुजरने वाले मोहित जोशी व शंकर ने कहा कि वन विभाग को इन गतिविधियों से कोई लेना देना नही है।जब कोई बड़ी घटना घटित हो जाएगी तब विभाग चेतेगा।