हल्द्वानी में “कानून गो” के घर से चल रही थी तहसील मामले में मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान…कुछ पर प्रतिकूल प्रविष्टि तो कुछ इधर से उधर…

89

उत्तराखंड के कुमाऊँ प्रवेश द्वार हल्द्वानी में “कानून गो” के घर से चल रही थी तहसील मामले में मुख्यमंत्री धामी ने लिया संज्ञान…कुछ पर प्रतिकूल प्रविष्टि तो कुछ इधर से उधर…

उत्तराखंड के कुमाऊँ प्रवेश द्वार हल्द्वानी में “कानून गो” के घर से चल रही थी तहसील मामले में मुख्यमंत्री धामी ने संज्ञान लिया है।विगत दिनों कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत के छापे के बाद डीएम ने तहसीलदार कानून गो” के घर से चल रही तहसील मामले में हल्द्वानी तहसील में कार्यरत सर्वे कानूनगो अशरफ अली को हल्द्वानी तहसील से अवमुक्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा उन्हें उनके मूल जनपद ऊधम सिंह नगर वापिस किया गया है तथा उनके निलंबन की संस्तुति नियुक्ति अधिकारी, जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को प्रेषित की गई है।ज्ञात रहे कि इसी वर्ष जून माह में जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह द्वारा किए गए वार्षिक निरीक्षण में भी तहसीलदार हल्द्वानी के कार्यालय व न्यायालय कार्य में विभिन्न अनियमितताएँ पाई गई थीं जिस पर उन्हें कठोर चेतावनी देते हुए कार्यप्रणाली में सुधार हेतु एक माह का समय दिया गया था।विगत दिनों निरीक्षण के दौरान कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने पाया कि हल्द्वानी तहसील में लंबित सहित इस वर्ष जनवरी से अब तक कुल 7000 प्रकरण दर्ज हैं। इनमें से 1044 लंबित हैं। इस वर्ष अब तक 3.45 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है और 4.99 करोड़ की वसूली होना शेष है। कमिश्नर ने लंबित राजस्व मामलों के शीघ्र निस्तारण, व्यवस्थित वसूली और अनुशासनहीन फाइलों की जांच के निर्देश भी दिए थे।

जिला मुख्यालय,तहसील में व्यवस्थाएं नियमानुसार और सुचारू रूप से चलें अन्यथा आगे होगा इससे भी बड़ा एक्शन..-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड…

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी तहसील निरीक्षण मामले में कहा है कि जब आमजन की शिकायतें हम तक पहुंचती है तो हमें जांच पड़ताल करके कार्रवाई करनी होती है। हल्द्वानी तहसील एक कानून गो के घर से चलने की जब शिकायत मिली तो कुमायूं आयुक्त से इस पर रिपोर्ट देने को कहा गया। रिपोर्ट मिली उसके बाद लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है।मुख्यमंत्री धामी ने कार्मिकों को ये चेतावनी है कि जिला मुख्यालय,तहसील में व्यवस्थाएं नियमानुसार और सुचारू रूप से चलें अन्यथा आगे इससे भी बड़ा एक्शन होगा।इसी क्रम में तहसीलदार हल्द्वानी मनीषा बिष्ट को तहसीलदार हल्द्वानी के पद से स्थानांतरित किया गया है तथा उनके विरुद्ध विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित की गई है।व डी.एम नैनीताल वंदना सिंह ने लंबे समय से तहसील हल्द्वानी में तैनात रजिस्ट्रार कानूनगो भगवत बिष्ट को भी जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा तत्काल प्रभाव से हल्द्वानी से स्थानांतरित कर दिया गया है।