नैनीताल चुनाव…..सुरेंद्र रावत अध्यक्ष तो मुकेश फुलारा को महामंत्री की मिली जिम्मेदारी…

180

धारी – संत सोमवारी महाराज राजकीय इंटर कॉलेज पदमपुरी में राजकीय शिक्षक संघ का चुनाव हो गए हैं सुरेंद्र कुमार रावत को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया है जबकि महामंत्री मुकेश फुलारा नियुक्त हुए हैं। आज कार्यक्रम के दौरान धारी ब्लॉक के सभी शिक्षक व मौजूद रहे साथी ही संचालन जे पी पन्त ने किया,चुनाव अधिकारी बीएस मनराल बनाया गया था,,कार्यक्रम की शुरुआत सभी लोगो का बेच लगाकर सम्मानित किया गया तो पुरानी कार्यकारणी को भंग कर चुनाव किये गए, हालांकि चुनाव से पहले ही सभी लोगों में सहमति बनी कि आपस मे बीच से बेहतर व्यक्ति का चुनाव किया जाए जिसके बाद नई कार्यकारणी में निर्वेरोध चुनाव हो सका। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य बी एस मनराल ने दीप प्रज्वलित कर किया और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । चुनाव के बाद अध्यक्ष पद में सुरेंद्र कुमार रावत उपाध्यक्ष सुरेश कोटलिया , मंत्री मुकेश फुलारा , महिला उपाध्यक्ष शोभा मबराल , संगठन मंत्री हेमन्त कुमार पांडे बनाये गए हैं निर्विरोध चुने जाने के बाद सभी पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षकों के हिट में काम किया जाएगा और समस्याओं का समाधान करेंगे। इस दौरान भूपेंद्र चौधरी अनिल वर्मा , प्रदीप जोशी , हेम चन्द्र त्रिपाठी , मीनाक्षी कीर्ति आदि लोग मौजूद थे ।