लो कर लो बात….पहाड़ों के अंदर बनेगी उत्तराखंड में पार्किंग…जमीन के अंदर खड़ी हो सकेंगी गाड़ियां और नहीं कटेगा एक भी पेड़…..पार्किंग के लिए पर्यावरण अनुमति नहीं आसान तो नया फरमान

147

नैनीताल से तनुजा बिष्ट बंगारी की रिपोर्ट
नैनीताल – राज्य में इन दिनों पर्यटन और चारधाम यात्रा परवान पर है..इस दौरान जो सबसे बड़ी समस्या समने आई है वो है पार्किंग जाम से लोग परेशान हैं तो पहाड़ पर्यटकों के दबाव में हांप रहे हैं। हांलाकि अब राज्य सरकार नई प्लानिंग के तहत सामने आई है जिसके चलते राज्य में अब जमीन के अंदर पार्किंग तैयार होगी जिससे ना तो पर्यावरण का नुकसान होगा ना ही पेड़ों के काटने की अनुमति लेनी होगी और आसानी से गाड़ी खड़ी करने के लिये स्थान तैयार हो जायेगा…

जमीन के अंदर ऐसे तैयार होगी पार्किंग

दरअसल अब उत्तराखण्ड सरकार राज्य में नई प्लानिंग के तहत काम शुरु करने जा रही है जिसमें सूबे में पहाड़ों के अंदर पार्किंग बनेगी। ये कहना है राज्य के मुख्य सचिव एसएस संधु का नैनीताल दौरे पर पहुंचे मुख्य सचिव संधु ने कहा की पहाड़ों में पार्किंग की समस्या के लिये टनल पार्किंग का निर्माण कर पार्किंग की समस्या का हल खोजा जा रहा है,,इसके साथ ही मुख्य सचिव ने कहा कि मैकेनिकल पार्किंग भी तैयार करने के निर्देश दिये हैं जिसमें आम पार्किंग के के बजाए 2 से तीन गुना छमता के होंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि रेलवे विकास निगम और टीएचडीसी टनल बनाने का काम कर रहे हैं उससे एक नया प्लान मिला है जिसमें टनल पार्किग बनाने का सरकार प्रयास है ताकि 20 से 100 गाडियों को खड़ी करने का स्पेश पहाड़ के अंदर तैयार किया जायेगा जिससे पहाड़ में पार्किंग की समस्या का हल हो जायेगा। मुख्यसचिव ने कहा कि मैकेनिकल पार्किंग और टनल पार्किंग के लिये तीन से 4 विभागों को डीपीआर तैयार करने को कहा है जल्द ही योजना को धरातल पर उतारा जायेगा। वही मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में जल्द ही राज्य में अगल अगर स्थानों पर 17 रोपवे का निर्माण एनएचएआई करेगी जिसके बाद ट्रैफिक की समस्या भी हल होगा प्रथम फेज में केदारनाथ और हेमकुंड़ साहिब में इसके लिये काम किया जा रहा है।

नैनीताल में कई योजनाओं की भी मुख्यसचिव ने ली जानकारी…

नैनीताल के मुक्तेश्वर में राज्य के मुख्य सचिव ने विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी ली है इस दौरान मुख्य सचिन ने अधिकारियों को निर्देश भी दिये हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि पूरे उत्तराखंड में मुक्तेश्वर क्षेत्र पर्यटन के रूप में उभर कर आ रहा है मुक्तेश्वर मे पर्यटन की आपार संभावना है,पहाड़ों की वास्तविक सुंदरता बनी रहे इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, मुख्य सचिन ने चीज फैक्ट्री का निरिक्षण किया और चीज से पहाड़ में रोजगार पर जानकारी ली। इसके साथ ही मुख्य सचिन ने खेती बागवानी के साथ पर्यटन से जुड़े लोगों से बातचीत की और जानकारी ली कैसे पहाड़ में और बेहतर किया जा सकता है। इस दौरान लोगों ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, पेयजल, पार्किंग समेत अन्य सुविधाओं का अभाव है। मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यटन बढने के साथ सुविधाओं का जो अभाव है उसके लिये मास्टर प्लान तैयार करना होगा जिसको लेकर निर्देश दिये हैं और सड़क को चौड़ी करना होगा।