नैनीताल विंटर कार्निवल में अच्छे कलाकारों को बुलाकर भी जिला प्रशासन पर सत्ता समर्थक, अश्लील नृत्य,पत्रकारों से दुर्व्यवहार व अनियमितताओं का दाग..विंटर कार्निवल रहा पूरी तरह से राजनीतिक कार्यक्रम…
सरोवर नगरी नैनीताल में विंटर कार्निवल वर्ष 2018 के बाद इस वर्ष 2025 में सम्पन्न हो गया।समापन समोराह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच से अपने संबोधन में पहाड़ों पर होमस्टे,शादी-विवाह स्थल,रिसोर्ट कल्चर को बढ़ाने में सरकार के सहयोग की बात की वहीं नाम बदलकर माँ बहनों को बहला फुसला कर कुकृत्य करने वाली मुल्लावादी सोच को कतई बर्दाश्त न किये जाने की बात भी कही।संस्कृति संवर्धन के लिए ऐसे फेस्ट कार्निवल आगे भी किये जाने के निर्देश भी उन्होंने दिए कुलमिलाकर उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में सेलेब्रेट किये गए इस विंटर कार्निवल को केवल एक राजनीतिक दल का मुखोटा पहना दिया गया।जबकि प्रचार-प्रसार में इस कार्निवल को जिला प्रशासन की प्रस्तुति बताया गया।कार्निवल मंच पूरी तरह से राजनीतिक रहा।कभी पत्रकारों से बदतमीजी तो कभी लड़ाई झगड़ों का यह कार्निवल गवाह बना।आपको बता दे कि नैनीताल की प्रथम नागरिक व चेयरमैन सरस्वती खेतवाल तो मुख्यमंत्री धामी के सामने ही भावुक हो गई।पूरे कार्निवल के दौरान उन्होंने मंच से उनका नाम तक नही लेने व नगरपालिका सदस्यों को भी कार्निवल से दूर रखने के लिए उन्होंने नाराजगी जाहिर की।नगरपालिका के कई वरिष्ठ सदस्य अपनी उपेक्षा से आहत दिखाई दिए जो कि कार्निवल स्थल तक गए ही नही।

विंटर कार्निवल में वी.वी.आई.पी कार्निवल प्रवेश पास धारकों को नही दिया गया प्रवेश..व्यापारियों ने इसे बताया अपमान…
व्यापारी नेता देवप्रिय कंसल ने स्टार ख़बर को बताया कि उन्हें भी एक बड़े ब्यूरोक्रेट्स के द्वारा वी.वी.आई.पी कार्निवल प्रवेश पास उपलब्ध कराए गए थे।लेकिन वी.वी.आई.पी स्टैंड्स पर एक पार्टी विशेष का कब्जा रहा इसलिए इन प्रवेश पास पर धारकों को भीतर घुसने नही दिया गया।जिससे पास धारकों को कार्निवाल स्थल पर बुला कर बेइज्जत करना सरीखा रहा।उन्होंने कहा कि विंटर कार्निवल जैसे इवेंट पर कुछ पार्टी विशेष के लोगों का कब्जा रहा।नाम प्रशासन का और काम पूरी तरह से राजनीतिक रहा।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कुमाऊँ आयुक्त व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने मंच से कहा कि संस्कृति संवर्धन के लिए ऐसे इवेंट आगे भी करवाये जाते रहेंगे।इस इवेंट में कुछ अश्लील डांस भी करवाये गए जिसे प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रचारित भी किया गया यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।










