सरोवर नगरी नैनीताल में भक्तों ने माँ भगवती नंदा को दी अश्रुपूरित विदाई..माँ के जयकारों से गूंजी नैनी वैली…

58
Oplus_16908288

सरोवर नगरी में स्थानीयों ने दी माँ भगवती नंदा को अश्रुपूरित विदाई..माँ के जयकारों से गूंजी नैनी वैली…

Oplus_16908288

आज सरोवर नगरी में माँ नंदा-सुनंदा देवी का डोला नगर भ्रमण के बाद शाम को नैनी झील में विसर्जित किया जाएगा।31 अगस्त अष्टमी के भोर में माँ की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी।माँ का अपने मायके में 5 दिन प्रवास रहा।इतने दिन संस्कृति व श्रद्धा का अनमोल समागम अपनी अमिट छवि बिखेरता रहा।आज वो दिन आ गया जब माँ भगवती नंदा को अपने ससुराल विदाई दी जा रही है।बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों के माँ के जयकारों से नैनी घाटी गुंजायमान होती रही।स्थानीय लोगों के चेहरे झुके व आँखों में नमी देखी गई।व्यापारिक संगठनों सहित निजी व्यापारियों ने भी जगह-जगह फल,पानी,सॉफ्ट ड्रिंक,आलू, चना,पूरी बाँट कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया।

 

Oplus_16908288

शामिल हुए श्रद्धालुओं को जल,फल,सॉफ्ट ड्रिंक,आलू, चना,पूरी आदि विभिन्न खाद्यान वितरित किये गए..माँ नयना देवी व्यापार मंडल ने भी वितरित की सॉफ्ट ड्रिंक…

Oplus_16908288

नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने स्टार ख़बर को बताया कि सरोवर नगरी में साल भर माँ के आगमन का इंतजार रहता है और भक्तगण पूरी आस्था व विश्वास से माँ के पूजन,भजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते है।इस वर्ष भव्य व सफल आयोजन के लिए रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,महामंत्री जगदीश बवाड़ी, नगरपालिका अध्यक्षा सरस्वती खेतवाल,पूर्व चेयरमैन संजय कुमार संजू,पूर्व चेयरमैन मुकेश जोशी “मंटू”सहित मनोज साह जगाती ने सभी भक्तों व आगंतुकों का धन्यवाद किया।इसके अतिरिक्त मोहित साह, मनोज जोशी,अरविन्द पडियार,हरीश राणा,पप्पू नेगी,बॉबी बजेठा,मोहित गोयल व दायित्व धारी मंत्री दिनेश आर्या सहित आदि अनेक समाजसेवकों ने अपना पूरा सहयोग दिया।

Oplus_16908288