बद्रीनाथ धाम में जिलाधिकारी ने तीर्थयात्री बन किया औचक निरीक्षण..अधीनस्थों को दिए अनियमितताओं को दूर करने के निर्देश…

124

जिलाधिकारी चमोली ने तीर्थयात्री बनकर लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायज़ा..श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी अनियमिताओं की थी शिकायतें..

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर…

उत्तराखंड में भगवान बद्रीश पंचायत के दर्शनों के लिए पूरे देश से जनसैलाब उमड़ पड़ा है।और बद्रीनाथ मंदिर द्वार से भीतर जाने के लिए जो लाइन लगाई जा रही थी उसमें श्रद्धालुओं द्वारा बद्रीनाथ मंदिर बोर्ड व राज्य सरकार से अनियमितताओं की शिकायतें आ रही थी।श्रद्धालुओं का कथन था कि महिलाओं के लिए अलग से कोई लाइन नही है।जिससे अनेक चल रही लाइनों में भगदड़ की स्थिति हो जा रही है।तथा श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन जाँच के लिए कोई व्यवस्था नही है।वी.वी.आई.पी कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है।वी.वी.आई.पी लाइनों में बहुत अधिक लोगों को दर्शन कराए जा रहे है।अधिक अव्यवस्थित भीड़ के चलते कुछ श्रद्धालुओं को बिना दर्शन के ही लौटना भी पड़ा था।ऐसी शिकायतें कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में व्यक्त की गई थी।

बद्रीनाथ यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने के प्रयासों को मिलेगी सहायता..- हिमांशु खुराना जिलाधिकारी चमोली…

 चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने श्रद्धालु बनकर गोपनीय रूप से बद्रीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण शुक्रवार को किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ में नवीन क्यू मैनेजमेंट सिस्टम के तहत टोकन प्राप्त कर एक आम श्रद्धालु की तरह दर्शन किए एवं उक्त व्यवस्था में अपेक्षित सुधार हेतु संबंधित अधिकारियों व मंदिर ट्रस्ट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।यह जानकारी जिलाधिकारी खुराना ने खुद ही ट्वीट कर दी।अगर वास्तव में जिलाधिकारी महोदय ने व्यवस्था में खामियों को एक आमजन की तरह प्रवेश कर देखा परखा होगा तो निश्चित ही देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी यादों के साथ भगवान बद्रीश के दर्शन हो सकेंगे।