झील नगरी में जयकारों के बीच हो रही माँ की विदाई..शाम को नैनी लेक में होगा मूर्तियों का विसर्जन…

101

झील नगरी में जयकारों के बीच हो रही माँ की विदाई..शाम को नैनी लेक में होगा मूर्तियों का विसर्जन…

सरोवर नगरी नैनीताल में माँ नयना देवी मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ की दिव्य-भव्य मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विगत 20 अक्टूबर को की गई थी।असुर नाशिनी माँ दुर्गा व अन्य मूर्तियों की आज शाम नगर भ्रमण के बाद नैनी झील में विसर्जित किया जाएगा।भारत वर्ष में आज 24 अक्टूबर को दशहरे का त्योहार बड़े जोरशोर से मनाया जा रहा है।इसी दिन पहले माँ के डोले का विसर्जन होगा उसके बाद बुराई पर अच्छाई के उत्सव का महाआयोजन होगा।

भारी संख्या में उपस्थित हुए आमजन व गणमान्य.. सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी ने जताया सभी का आभार…

सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष चंदन कुमार दास ने बताया कि सूर्यास्त के बाद शाम छः बजे नैनी लेक में माँ की मूर्तियों का विसर्जन होगा व सात बजे शांति जल तथा विजया सम्मेलन पूजा मंडप में सम्पन्न होगा।इस उपलक्ष्य में कमेटी के उपाध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल,सचिव नरदेव शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार,डॉली भट्टाचार्य, सुमन शाह,दिनेश चंद्र भट्ट ,उमेश मिश्रा,आशीष वर्मा,भास्कर महतोलिया,मंजू रौतेला,सरस्वती खेतवाल,दीप्ति बोरा,सावित्री सनवाल,भास्कर बिष्ट सहित अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।