नैनीताल में विगत साढ़े तीन माह से आपदा जैसे हालात..बाहरी फड़ कारोबारियों द्वारा यहाँ आकर व्यवसाय करने से स्थानीय दुकानदार हो रहे प्रभावित..- किशन सिंह नेगी अध्यक्ष मल्लीताल व्यापार मंडल नैनीताल…

184

सरोवर नगरी के बाजारों में बाहरी क्षेत्रों से आये फड़, फुटपाथ कारोबारियों की बढ़ी आमद..व्यापार मंडल मल्लीताल ने सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन…

सरोवर नगरी नैनीताल में त्यौहारी सीज़न में बाहर से आकर फुटपाथ,पटरी,रेहड़ी, सार्वजनिक मार्ग व बाजारों में बैठ कर व्यवसाय करने वाले तमाम लोगों को व्यापार मंडल मल्लीताल द्वारा प्रतिबन्धित किये जाने की माँग उपजिलाधिकारी से की है।आपको बता दें कि व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी व महामंत्री त्रिभुवन फ़र्त्याल ने आज उपजिलाधिकारी नवाज़िश ख़ालिक़ को उक्त संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि विगत साढ़े तीन माह से अत्यधिक वर्षा के कारण माहौल आपदाजनक हो गया है।जिससे पर्यटक बिल्कुल नदारत रहा।अब त्यौहारी सीज़न शुरू होने के कारण बाहरी फड़, फुटपाथ व्यापारियों को किसी प्रकार से बड़ा बाजार,मॉल रोड खड़ी बाजार,पिछाड़ी बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में प्रवेश प्रतिबंधित किया जाय।

नैनीताल में विगत साढ़े तीन माह से आपदा जैसे हालात..बाहरी व्यापारियों द्वारा यहाँ आकर व्यवसाय करने से स्थानीय दुकानदार हो रहे प्रभावित..- किसन सिंह नेगी अध्यक्ष मल्लीताल व्यापार मंडल नैनीताल…

नैनीताल के मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किसन सिंह नेगी ने स्टार ख़बर को बताया कि विगत साढ़े तीन माह से अत्यधिक बारिश के चलते आपदा जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं और अब जबकि त्यौहारी सीज़न निकट है और स्थानीय बाजारों में बाहरी व्यापारियों का जमघट शुरू हो गया है इसलिए प्रशासन से गुजारिश की गई है कि किसी प्रकार बाहरी अवैध कारोबारियों को बाज़ार क्षेत्रों में प्रवेश प्रतिबंधित किया जाय।व्यापार मंडल मल्लीताल के महामंत्री त्रिभुवन फ़र्त्याल भी सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने वाले शिष्ट मंडल में शामिल रहे।उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक यातायात,अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद नैनीताल व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल नैनीताल को भी अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित की गई है।