उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में की बढ़ोत्तरी..इस मूल्यवृद्धि से पड़ेगा आमजन की जेब पर बड़ा असर…

136

उत्तराखंड वासियों को लगेगा बिज़ली का तगड़ा झटका..नया टैरिफ प्लान हुआ जारी…

 

उत्तराखंड में एक बार फिर बिजली की दरें बढ़ा दी गई है।उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की दरों में 9.64% की बढ़ोतरी की है। आज नियामक आयोग के अध्यक्ष डी.पी.गैरोला और सदस्य तकनीकी एम.के.जैन ने विद्युत दरों का नया टैरिफ प्लान जारी किया।

आयोग द्वारा की गई इस मूल्यवृद्धि से पड़ेगा आमजन की जेब पर बड़ा असर…

आपको बता दें कि इस साल नए वित्तीय वर्ष के लिए यू.पी.सी.एल ने 16.96 प्रतिशत, यू.जे.वी.एन.एल ने करीब दो और पिटकुल ने नौ प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था। इस पर जन सुनवाई के बाद आयोग ने करीब 12 प्रतिशत बढ़ोतरी का निर्णय ले लिया था। लेकिन आयोग ने बिजली दरों में फिलवक्त 9.64% की ही बढ़ोतरी की सिफारिश की है।प्रदेश के चार लाख घरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।आयोग ने फिक्स चार्ज में फिलवक्त कोई बदलाव नहीं किया है।

जल्द बिलों का भुगतान करने पर छूट का भी प्रावधान…

उपभोक्ता को 10 दिन में विद्युत बिल का डिजिटल भुगतान करने पर 1.50% और अन्य माध्यम से 1 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी।कृषक भी अगर ट्यूबवेल का बिल एक माह में जमा कराएगा तो उसे 5% की छूट दी जाएगा।