सरोवर नगरी नैनीताल में मदिरा की खाली बोतलें भी अब हुई मूल्यवान..जिलाधिकारी ने तय किया मूल्य…

344

उपभोक्ता द्वारा खरीदी गई मदिरा की बोतलों को पुनः खरीदी के लिए सम्बन्धित दुकानों पर बनेंगे वेस्ट मैटरियर कलेक्शन सेन्टर..जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल…

जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वेस्टेज प्लास्टिक एवं मदिरा की खाली बोतलों को कहीं भी फैंकने पर नियंत्रण लगाने के लिए एक नीति बनाई गई है।जिसके तहत पर्यटन नगरी को साफ़ सुथरा रखने के लिए कार्ययोजना तय की गई। जिलाधिकारी नैनीताल ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि शहर में प्रतिदिन बिकने वाली शराब का सही डाटा बनाना तथा रीसाइक्लिंग कार्य करने वाली संस्था से समन्वय बनाते हुए शराब की बोतलों पर क्यू आर कोड लगाना सुनिश्चित करें

प्रथम चरण में यह योजना नैनीताल शहर में होगी लागू.. इसके उपरान्त सम्पूर्ण जनपद में इस कार्ययोजना को किया जायेगा लागू…जिलाधिकारी

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि उपभोक्ता द्वारा खरीदी हुई बोतल पुनः सम्बन्धित दुकानों पर बने वेस्ट मैटरियर कलेक्शन सेन्टर पर वापस करने पर दस रूपये उपभोक्ता को रिफन्ड के रूप में वापस मिलेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई अन्य व्यक्ति क्यू आर अंकित बोतल को सम्बन्धित कलेक्शन सेन्टर पर जमा करता है तो उसे भी दस रूपये मिलेंगे।
जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि प्रथम चरण में यह योजना नैनीताल शहर में लागू की जायेगी इसके उपरान्त सम्पूर्ण जनपद में इसे लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे एक तरफ पर्यावरण सुरक्षित होगा वहीं कूड़े के ढेरों पर फेंकी गई बोतलों से पशुओं को होने वाली हानि पर भी रोक लगेगी।जिलाधिकारी नैनीताल ने रीसाइक्लिंग संस्था की मैनेजर कल्पना पवार, ई.ओ नगरपालिका व जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये हैं सभी आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें जिससे क्यू आर कोड शीघ्र सम्बन्धित थोक विक्रेताओं को उपलब्ध करा कर पर्यटकों की ज्यादा आवाजाही के स्थलों में वेस्टेज मैटरियल को एकत्रित करने के लिए जगहों को भी शीघ्र चिन्हित किया जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, अशोक कुमार जोशी, उपजिलाधिकारी राहुल साह, प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा नगर पालिका परिषद् लो.नि.वि अधिशासी अधिकारी दीपक गुप्ता, जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी, जिला विकास प्राधिकरण सी.एम.साह के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।