सरोवर नगरी में बहुत बढ़ गया है बाहरी लोगों का अतिक्रमण.. जल्द होगी इन पर कार्यवाही…

296

नैनीताल के मुख्य बड़ा बाज़ार में अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप..नगरपालिका कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के दौरे की चर्चा कर बनाया माहौल…

नालियों के ऊपर सज रहा बड़ा बाजार…

अतिक्रमण से मुक्ति के लिए वैसे तो पूरे प्रदेश में अभियान जारी है पर नैनीताल के सबसे पुरानी हैरिटेज मार्केट सहित पूरे शहर में बाहरी अतिक्रमणकारियों की बढ़ती आमद से प्रशासन भी चिंतित है। यहाँ बाजारों में जिन प्रतिष्ठानों के शटर किसी वजह से बंद है या अल्मोड़ा अर्बन बैंक जो शाम 5 बजे बंद हो जाते हैं उनके सामने, रामसेवक सभा के निकट व पंत पार्क,माल रोड में अवैध अतिक्रमणकारी बहुत लंबे समय से व्यापार कर रहे हैं।जिसकी सूचना पर आज सुबह ही नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा बड़ा बाज़ार पहुँच कर यह कहा गया कि सभी व्यापारियों द्वारा किये अतिक्रमण की जाँच के लिए आज जिलाधिकारी वंदना सिंह तथा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सहित पूरी टीम दौरा करेगी।जिसकी दहशत में सभी व्यापारियों व फुटपाथ पर या फड़-खोखे लगा कर कारोबार करने वाले अतिक्रमणकारी अपना सामान उठाकर भागते नज़र आये।

अवैध बाहरी अतिक्रमणकारियों की अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को है पूरी जानकारी…

हक़ीक़त जानने के उद्देश्य से जब स्टार ख़बर ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल को फोन किया तो उन्होंने फ़ोन नही उठाया।हालांकि मामला कुछ भी हो नगरपालिका के कर्मचारियों ने अवैध अतिक्रमणकारियों के गले में घंटी बाँध ही दी जिससे पूरे बड़ा बाज़ार में अतिक्रमणकारी अपना सामान उठा कर इधर-उधर भागते नज़र आ रहे हैं।साथ ही बाज़ार के समस्त व्यापारियों में भी दहशत हो गई जिससे वो भी किसी प्रकार नालियों के ऊपर किये अतिक्रमण से पीछे हटते दिखाई दिए।अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या वास्तव में इन अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही की जाएगी या यूँ ही माहौल बना कर इतिश्री कर ली जाएगी..?