कूट रचित राजकीय अभिलेख तैयार करने की मिलेगी सज़ा..जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट…

214

कूट रचित राजकीय अभिलेख तैयार करने की मिलेगी सज़ा..जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हल्द्वानी कार्यालय द्वारा दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट…

उत्तराखंड के कुमाऊँ प्रवेश द्वार हल्द्वानी में भवन का नक्शा पास करवाने वाले एजेंट ने एक व्यक्ति के साथ ठगी कर कूट रचित दस्तावेज बनाकर स्वीकृत मानचित्र उसे दे दिया।उक्त मामले से पर्दा तब उठा जब विगत दिनों राम सिंह पुत्र शोभन सिंह निवासी करायल जौलासाल हल्द्वानी द्वारा अपने भवन मानचित्र के नवीनीकरण हेतु जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हल्द्वानी कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि जब भवन के नक्शे का कार्यालय अभिलेखों से मिलान किया गया तब कार्यालय अभिलेखों में इसका कोई प्रमाण नही पाया गया।जिससे पता चला कि फर्जी मोहर का उपयोग कर व अधिकारियों के भी फर्जी हस्ताक्षर करके यह कूट रचित दस्तावेज़ तैयार किया गया।

हल्द्वानी लालडांठ रोड निवासी गणेश ने किया बड़ा अपराध..पैसों की लालच पड़ी भारी…

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव व सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि राम सिंह पुत्र शोभन सिंह निवासी करायल जौलासाल हल्द्वानी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उन्होंने यह मानचित्र गणेश पटकी निवासी सरस्वती विहार लाल डांठ रोड हल्द्वानी द्वारा पास कराया गया था।अतः गणेश के ख़िलाफ़ फर्जी मोहर का उपयोग करने, राम सिंह के साथ ठगी करने व अधिकारियों के भी फर्जी हस्ताक्षर कर कूट रचित राजकीय अभिलेख तैयार करने एवम राजकीय विभाग की छवि धूमिल किये जाने के लिए कोतवाली हल्द्वानी में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा प्राथमिक दर्ज करवा दी गई है।