झील नगरी में कहीं पर भी हो गंदगी..एक फोन कॉल पर होगी सफाई, दावों की निकली हवा…

199

शहर में कहीं पर भी गंदगी..एक फोन कॉल पर होगी सफाई, दावों की निकली हवा..ई.ओ. नगरपालिका नैनीताल ने जल्द कार्यवाही का दिया भरोसा…

सरोवर नगरी नैनीताल में सबसे बड़ी पार्किंग मेट्रोपोल कंपाउंड मल्लीताल में है।और यहाँ शहर के कूड़े का डंपिंग जोन भी है।विगत कुछ दिनों से कूड़े का यहाँ से निस्तारण न होने के चलते टेलीफोन एक्सचेंज,हाई कोर्ट,मन्नू महारानी सहित रॉयल होटल कंपाउंड सहित अनेक स्थानों पर बदबू से बुरा हाल है।जिसके चलते एक तरफ तो पर्यटक नगरी में वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है।वहीं दूसरी तरफ़ वातावरण में भारी दुर्गध फैली होने से बीमारियों का ख़तरा ज्यादा बढ़ गया है।क्षेत्रीय निवासी गंगा सिंह बिष्ट ने बताया कि वातावरण प्रदूषण से उन्हें व अनेक लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें हो रही हैं।

3 से चार कार्यदिवसों के भीतर कूड़ा निकासी की व्यवस्था होगी दुरुस्त..- राहुल आनंद (आई.ए.एस) ई.ओ. नगरपालिका नैनीताल…

स्थानीय लोगों को वातावरण प्रदूषण से हो रही दिक्कतों पर आज स्टार ख़बर ने नगरपालिका ई.ओ (आई.ए.एस)राहुल आनंद से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी उन्हें दी।उन्होंने बताया कि डंपरों की कमी के कारण यहाँ कुछ अनियमितताएं अवश्य हुई थी।पर अब 3 से चार कार्यदिवसों के भीतर कूड़ा निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा।इस अवधि में किन्ही कारणों से हुई असुविधा के लिए उन्होंने खेद भी जताया।