सरोवर नगरी में आज प्रथम नवरात्रि के दिन शुरू हुआ भव्य रामलीला का मंचन..विधायक सरिता आर्या ने श्री राम सेवक सभा की करी सराहना…

131

सरोवर नगरी में श्री राम सेवक सभा के तत्वाधान में रामलीला की हुई भव्य शुरुआत..संस्कृति का संवर्धन हम सभी का कर्तव्य..-सरिता आर्या विधायक नैनीताल…

आज से जहाँ शारदीय नवरात्रों की शुरुआत हो गई है वहीं आज से ही रामलीला की भी देश भर में शुरुआत हो गई है।इसी क्रम में नैनीताल की विधायिका सरिता आर्या ने श्री राम दरबार की आरती के साथ श्री राम सेवक सभा प्राँगण में शुभारंभ किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी जनता उपस्थित रही।विधायक सरिता आर्या ने उद्घाटन सत्र में आमजन से धार्मिक व सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का निवेदन किया।और कहा कि अपनी संस्कृति के जरिये ही हम बेहतर समाज की कल्पना कर सकते हैं।

धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का किया निवेदन..-जगदीश बवाड़ी महासचिव श्री राम सेवक सभा…

रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह ने स्टार खबर के साथ पूरे आयोजन की रूपरेखा साँझा कर बताया कि इस वर्ष ज्यादा भव्यता के साथ रामलीला का मंचन किया जा रहा है।समिति के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में श्री रामलीला में आने का आग्रह किया है। समिति ने विधायक सरिता आर्या व पद्मश्री अनूप शाह का मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया।आज की रामलीला में कोरस के पश्चात नारद मोह,रावण वर याचना,रावण वर प्राप्ति ,श्री राम जन्म,सीता जन्म,ताड़ीका वध,विश्वामित्र को जनकपुरी निमंत्रण व अहिल्या उद्धार आदि मंचन किये जायेंगे।