2 महीने बाद ओखलकांडा के चंदन हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा ….पुलिस को नींद जगाने हल्द्वानी पहुंचे ओखलकांडा के ग्रामीण।

225

रिपोर्ट – चन्दन सिंह बिष्ट हल्द्वानी भीमताल

ओखलकांडा – भीमताल विधानसभा के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गोंनियारो गांव के चंदन हत्याकांड का खुलासा न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हल्द्वानी पहुंचकर बुद्ध पार्क में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। चंदन हत्याकांड खुलासे को लेकर नाकाम हुई पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ओखलकांडा के ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। गांव से सैकड़ों ग्रामीणों को लेकर हल्द्वानी प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई।
दरअसल ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक जून को गौंनियारो गांव से चंदन अपने ससुराल की तरफ पत्नी को लेने में निकला था, लेकिन वह अपने ससुराल नहीं पहुंचा, 6 जून को उसकी लाश चंदन के ससुराल के पास के ही गांव डूंगरी में मिली, चंदन की हत्या कर बॉडी को तेजाब से जलाया गया था। शुरुआत में राजस्व पुलिस इसकी जांच कर रही थी, लेकिन मामले की गंभीरता और ग्रामीणों के दबाव के चलते इसे सिविल पुलिस में ट्रांसफर किया गया। वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भी बुध पार्क पहुंचे और प्रशासन को 1 हफ्ते के अन्दर मामले का खुलासा करने की मोहलत दी यशपाल आर्य ने कहा कि चंदन के हत्यारों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त हुआ है जिससे अभी तक चन्दन के हत्यारे पकड़ से दूर है