मदद की दरकार, छोटी की चिंगारी ने कर दिया घर राख

391

भीमताल विधानसभा के ढोलीगांव में शॉर्ट सर्किट से एक मकान में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आग से घर में रखा सामान जल कर राख हो गया। गनीमत की बात यह है कि जिस समय मकान में आग लगी, उस समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। इधर सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालाकि तक तक घर का सामान आग की भेंट चढ़ चुका था।
ढोलीगांव के सरपंच रमेश आर्य ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बच्चे स्कूल गए हुए थे और घर की महिलाएं चारे के लिए जंगल गई थी। इसके अलावा मकान स्वामी हरीश राम किसी काम के लिए बाजार गए हुए थे। सरपंच रमेश आर्य ने बताया कि घर में से धुआं उठता हुआ देखा तो अन्य लोगों को भी सूचना दी। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से घर में आग लगी। इससे आग पूरे घर में फैल गई। वहीं अन्य लोगों ने बताया कि दोपहर के समय अचानक मकान में आग लगने की उन्हें सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग लगी हुई थी। पहले तो उसने आसपास के लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ती चली गई तो लेकिन उससे पहले घर में रखा सभी सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। मकान स्वामी हरीश राम आर्थिक रूप से कमजोर है उन्होंने प्रशासन से और भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा से मदद की गुहार लगाई है ।