नैनीताल के मेट्रोपोल कंपाउंड में अवैध कब्जेदारों को स्थान खाली करने की समय सीमा समाप्त..लटक रही है ध्वस्तीकरण की तलवार…

160

मेट्रोपोल कंपाउंड में अवैध कब्जेदारों को स्थान खाली करने की समय सीमा समाप्त..लटक रही है ध्वस्तीकरण की तलवार…

झील नगरी नैनीताल में शत्रु संपत्ति पर वर्षों से काबिज़ लोगों को बेदखल करने की कार्यवाही जिला प्रशासन ने तेज कर दी है।ज्ञात रहे कि पिछले कुछ माह से मेट्रोपोल कंपाउंड में निवास कर 134 परिवारों को स्थान खाली करने के आदेश जारी किए गए थे।जिसकी समय सीमा 13 जुलाई को समाप्त हो गई थी।किंतु एक सप्ताह का समय और बढ़ा दिया गया था।अब 19 जुलाई तक उक्त परिसर में विद्युत व जलसंयोजन विच्छेदन किया जाना है।आपको बता दें कि बाहरी लोगों द्वारा मेट्रोपोल शत्रु संपत्ति में अवैध कब्जे किये गए हैं।तीन दिन पहले ही पुलिस प्रशासन द्वारा इन कब्जेदारों से सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को कहा था।अन्यथा बल प्रयोग किया जाना बताया गया था।

19 जुलाई को हो रही है समय सीमा समाप्त..उसके बाद कभी भी किया जा सकता है ध्वस्तीकरण..- राहुल शाह उपजिलाधिकारी नैनीताल…

नैनीताल के उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने बताया कि उनके द्वारा आज उक्त स्थल का निरीक्षण किया गया व स्थल खाली करने के निर्देश कब्जेदारों को दिए गए।उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद जिला प्रशासन कभी भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही आरंभ कर सकता है।उन्होंने कहा कि जल्द ही उक्त परिसर में विद्युत व जलसंयोजन विच्छेदन किया जाएगा।कार्यवाही की रूप रेखा तय कर ली गई है।