सरोवर नगरी नैनीताल में अवैध अतिक्रमण कारियों को नही हटा पा रही है नगरपालिका..अब तो अतिक्रमण टीम से अवैध फड़ कारोबारी डरते ही नही…?
आज सरोवर नगरी नैनीताल में घुस आए अवैध फड़ कारोबारियों के ख़िलाफ़ नगरपालिका नैनीताल ने बड़ी कार्यवाही की।जिसमें नगरपालिका की टीम के साथ पी.आर.डी के जवानों ने स्थानीय व्यवसायियों को दुकानों के बाहर टंगे हुए कपड़ों को तो हटवा दिया।जबकि अपनी दुकानों से सात-आठ फिट तक आगे बढ़े व्यापारियों पर नगरपालिका कर्मियों ने कोई सख्ती नही की।और न ही अवैध फड़ कारोबारियों ने उक्त कब्जे छोड़े। आपको बता दें कि राज्य सरकार रिहायशी क्षेत्रों में व्यावसायिक गतिविधियाँ चला रहे लोगों पर तो सख्ती बरत रही है उन्हें जबरन व्यावसायिक नक्शे स्वीकृत करवाने का दबाव बना रही है जबकि फड़ों पर अवैध कारोबार कर रहे लोगों पर वेंडिंग कमेटी में निर्णय लिए जाने के बाद भी नगरपालिका कोई कार्यवाही नही करना चाहती है।क्योंकि सूत्र बताते हैं कि फड़ों में सरकार को बिना टैक्स दिए मोटा मुनाफ़ा होता है जिसका असर ये होता है कि कौन इन वेंडरों को स्थान से हटाए।

बाजारों में अतिक्रमण हटाने वाली टीम के जाते ही पुनः क़ाबिज़ हो रहे फड़ कारोबारी..कोई नही है सुधलेवा…
नगरपालिका नैनीताल की अतिक्रमण हटाने वाली टीम में शामिल दिनेश रत्नाकर ने स्टार ख़बर को बताया कि अगर बार-बार चेतावनी देने के बाद भी फड़ कारोबारी फिर से अवैध कब्जे कर लेते हैं तो उनका सामान जब्ती करने के लिए हमारे पास कोई वाहन उपलब्ध नही है।बिना वाहन के जब्ती संभव नही है।उन्होंने बताया कि आज भोटिया मार्किट,पंत पार्क,चाट पार्क,बाजारों व मॉल रोड पर भी क़ाबिज़ कब्जेधारियों को हटाया जाएगा।अतिक्रमण दल में शामिल रवि कुमार ने कहा कि बाजारों में अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।नगरपालिका ई.ओ.अतुल भंडारी ने बात चीत के दौरान कहा कि बाजारों में अतिक्रमण व अवैध फड़ कारोबारियों को बख्शा नही जाएगा।अतिक्रमण हटाने वाली चार सदस्यीय टीम के आने की भनक लगते ही कुछ फड़ व्यवसायी अपने फड़ों को पॉलीथिन से ढककर भागते नज़र आये…











