नैनीताल में बाजारों में घुसे अवैध फड़ कारोबारियों पर नगरपालिका परिषद की अधूरी कार्यवाही..जल्द होगी बड़ी कार्यवाही..- दीपक गोस्वामी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नैनीताल…
झील नगरी नैनीताल में बाहरी फड़ कारोबारियों की बढ़ती संख्या पर नगरपालिका परिषद ने तुरंत अधूरी कार्यवाही तय कर दी है।यहाँ बड़ा बाजार में सुबह के समय रामसेवक सभा प्रांगण में लगने वाली सब्जी मंडी में कोटाबाग से नैनीताल आकर एक नौजवान पहाड़ के नाम पर मट्ठा छाँछ बेचने का कार्य करता है जिसे आज नगरपालिका के अतिक्रमण प्रभारी कमल कटियार ने धर दबोचा।बहुत अनुनय विनय व क्षमा याचना करने के बाद उसे फिर से खुले में अपने उत्पाद मट्ठा छाँछ न बेचने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
व्यापार मंडल मल्लीताल अवैध फडों को हटाने पर करता है विरोध..- कमल कटियार प्रभारी नगरपालिका नैनीताल अतिक्रमण हटाओ टीम..
नगरपालिका के अतिक्रमण प्रभारी कमल कटियार से स्टार ख़बर ने मौके पर ही केवल एक व्यक्ति पर कार्यवाही करने की बाबत जब सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बाजारों से अवैध फड़ कारोबारियों को खदेड़ने अतिक्रमण हटाने वाली टीम आती है तो उनको संरक्षण देने के लिए व्यापार मंडल मल्लीताल पदाधिकारी सामने आकर विरोध करने लगते हैं।इसीलिये सभी अवैध फड़ कारोबारियों को बाजारों से हटाना मुमकिन नही हो पाता है।जब तक चेयरमैन नगरपालिका सभी व्यापार मंडलों से तारतम्य नही बैठाती हैं तब तक एक सिरे से सभी पर कार्यवाही नही की जा सकती है।अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या बाज़ार क्षेत्र नगरपालिका के अंतर्गत नही आते है जो केवल व्यापार मंडलों से बात करके ही अवैध फडों पर कार्यवाही तय की जाएगी।स्टार ख़बर से दीपक गोस्वामी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नैनीताल ने कहा कि जल्द ही अवैध फड़ कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।