नैनीताल में मकानमालिक ने किरायेदारी में रह रही महिला के घर के दोनों दरवाजों को किया बंद..कुमाऊँ कमिश्नर ने एफ.आई.आर के दिये आदेश…

331

कुमाऊं कमिश्नर ने मकान मालिक आसिम गुड्डू को सुबह तक सीढ़ी बनाने के दिए सख्त निर्देश दिए..सुसंगत धाराओं में दर्ज होगा मुकदमा…

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने आज नैनीताल के बड़ा बाज़ार मल्लीताल में स्थित वसी फुटवियर के आसिम गुड्डू के स्वामित्व वाली बिल्डिंग में किराए पर रह रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला दीपा भट्ट द्वारा की गई शिकायत का संज्ञान लेकर दल बल के साथ बड़ा बाज़ार पहुँच कर बड़ा एक्शन लिया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मकान मालिक आसिम गुड्डू को कड़ी फटकार लगाई।साथ ही कुमाऊं आयुक्त ने उप निरीक्षक मल्लीताल दीपक बिष्ट को संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफ.आई.आर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

जिले के भीतर इस प्रकार की घटनाएं कहीं भी होती हैं तो उनका प्राथमिकता से संज्ञान लिया जाए.. संबंधित के खिलाफ हो आवश्यक कार्यवाही…- दीपक रावत कुमाऊं कमिश्नर…

आपको बता दें कि वसी फुटवियर के आसिम सिद्दीकी गुड्डू के स्वामित्व वाली बिल्डिंग में किराए पर रह रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला दीपा भट्ट ने कुमाऊं कमिश्नर को शिकायत कर बताया कि वह बेंगलुरु में निवासरत अपनी बेटी से मिलने गयी हुई थी। लेकिन जब वह बेंगलुरु से वापस नैनीताल अपने घर आई तो देखा कि मकान मालिक आसिम गुड्डू द्वारा घर के दोनों दरवाजे बंद कर दिए गए हैं। जिसकी वजह से बुजुर्ग महिला को सारी रात बाहर ठंड में ही गुजारनी पड़ी।
कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि यदि जिले के भीतर इस प्रकार प्रताड़ित करने वाली घटनाएं कहीं भी होती हैं तो उनका प्राथमिकता से संज्ञान लिया जाए। और संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए।कुमाऊं आयुक्त के साथ उपज़िलाधिकारी नैनीताल प्रमोद कुमार, प्राधिकरण जे.ई हेम उपाध्याय, टीम नगर पालिका परिषद नैनीताल, पुलिस बल सहित राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही।