अभी-अभी-नैनीताल के कैंट क्षेत्र में गुलदार का कैटवॉक

706

star khabar

नैनीताल से संजय नागपाल की रिपोर्ट…

नैनीताल में गुलदार का कैटवॉक….

कैंट इलाके में गुलदार दिखने से दहशत…

नैनीताल-झील नगरी नैनीताल में अभी-अभी समीपवर्ती केंट एरिया में एक वयस्क गुलदार सड़क क्रॉस करते देखा गया है।आपको बता दे कि इस वक़्त उत्तराखंड के वन घू-घू कर जल रहे है।जिससे आहत होकर वन्यजीव आसपास के शहरों,गाँवों में अपनी जान बचाने के लिए दौड़ रहे हैं। आज शाम से ही सरोवर नगरी में बारिश हो रही है।लगता है कि जंगलों की गर्मी से बचने और ठंडे मौसम का लुत्फ लेने सैलानियों के साथ लैपर्ड भी इस तरफ रुख कर रहे हैं।

नैनीताल में कैलाखान,बारह पत्थर,किलबरी,बिरला क्षेत्र सहित अयारपाटा तथा आसपास के क्षेत्रों में अक्सर ही गुलदारों की चहल कदमी देखी जाती रही है।जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल रहता है।आपको बता दे कि विगत वर्षों में गुलदार की आहट मॉल रोड तक देखी गई।नैनीताल उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान के आस पास बरसाती नालों से निकलते हुए गुलदार पालतू स्वानों को लेकर चंपत होते सी.सी टी.वी कैमरों में कैद हुए हैं…