बरस रही माँ नंदा-सुनंदा की कृपा..हुआ नंदाष्टमी मेले का भव्य आगाज़…

226

सरोवर नगरी में हुआ नंदाष्टमी मेले का भव्य शुभारंभ..कुमाऊँ आयुक्त ने इस खुशनुमा माहौल को बताया माँ का आशीर्वाद…

सरोवर नगरी नैनीताल में आज नंदाष्टमी मेले का भव्य उद्घाटन हो गया।नैनीताल विधायका सरिता आर्य सहित कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत,नवनियुक्त एस.एस.पी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा, डी.आई.जी कुमाऊँ डॉ. योगेंद्र सिंह रावत व श्री राम सेवक सभा के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का श्री गणेश किया।नन्हे छोलिया कलाकारों ने तो कुमाउँनी नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने माँ नंदा-सुनंदा को मुरादें पूरी करने वाली माँ बताया।एस.एस.पी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा व डी.आई.जी कुमाऊँ डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने भी उन्हें नैनीताल में नियुक्ति मिलते ही मेले में शामिल होने को माँ का आशीर्वाद मिलना बताया।कल हल्द्वानी से कदली वृक्ष लेकर टीम लौट आएगी।फिर माँ नंदा-सुनंदा की मूर्तियां बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

भारी वर्षा से मेला स्थल में मची अफरा-तफरी..फ्लैट्स ग्राउंड बना तालाब..खुली अव्यवस्थाओं की पोल…

माँ नंदा देवी का मेला हो और बारिश न हो यह तो हो ही नही सकता।मेले के शुभारंभ के तीन घंटे बाद बादलों ने गज़ब ढा दिया।मेघ ऐसे बरसे ही फ्लैट्स ग्राउंड में बनाई गई अस्थायी दुकानें जलमग्न हो गई।यहाँ तक कि इस वर्ष 50 दुकानों के लिए अलग से वाटर प्रूफ विशाल शेड बनाया गया था।लेकिन बारिश इतनी जोरदार थी कि चारों ओर से पानी शेड के अंदर घुस गया।बाहर से आये व्यापारियों ने किसी प्रकार वर्षा में भीग कर अपने सामान को टेबिलों के ऊपर रखा।रामपुर से आये एक व्यापारी मो0 अफ़ज़ाल ने बताया पहले ही दिन उनका पूरा माल भीग गया।ज्ञात रहे कि इस वर्ष चार दिन के मेले के लिए इन अस्थाई दुकानों को बहुत महँगे दामों में दिया जा रहा है।काशीपुर से आये एक फड़ व्यवसायी ने बताया कि ग्राउंड पर नीचे बैठने के भी ₹6000/माँगे जा रहे हैं जबकि पिछली बार ₹500/ में बैठने का स्थान दिया गया था।