माँ के दिव्य-भव्य रूप के दर्शन कर..आप भी बना सकते हैं अपना भाग्य…

34

आज अष्टमी के दिन ब्रह्ममुहूर्त में की गई माँ की मूर्तियों की की प्राण प्रतिष्ठा…

सरोवर नगरी नैनीताल में आज प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में माँ नैना देवी मंदिर में माँ नंदा-सुनंदा की ईको-फ्रेंडली मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई।मूर्ति स्थापना के बाद से ही माँ के दर्शनों के लिए मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया है।आपको बता दें कि कदली वृक्ष से माँ के इन मुखोटों को पारंपरिक रूप से बना कर भव्य रूप दिया जाता है।

भक्तों को प्रतिवर्ष रहता है माँ के दिव्य-भव्य रूप के दर्शनों का इंतजार…

उत्तराखंड निवासियों को अपनी कुलदेवी माँ नंदा-सुनंदा के दर्शनों का प्रतिवर्ष इंतजार रहता है।और माँ की इन मूर्तियों का निर्माण भी रामसेवक सभा की महिला इकाई ही करती है।श्रद्धालु माँ के इस दिव्य रूप के दर्शन दो दिन कर सकेंगे।दशमी के दिन माँ की इन मूर्तियों का विसर्जन नैनी लेक में कर दिया जाएगा।