भारत की सम्प्रभुता और अखंडता, राज्य सुरक्षा के आड़े आने वाली ख़बरों पर होगी सख्त कार्यवाही..खबरों,भ्रामक रिपोर्टों के प्रसार में रखें ध्यान..हो सकती है सज़ा…

135

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भ्रामक सूचनायें व समाचार प्रचार-प्रसार नियंत्रण के लिए बनाई गई मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न..उलंघन पर होगी सख्त कार्यवाही..- जिलाधिकारी अनुराधा पाल…

बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।जिसमें जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि कोई स्थानीय टीवी चैनल,एफ.एम.रेडियों भारत की सम्प्रभुता और अखंडता, राज्य सुरक्षा हितों लोक व्यवस्था, शिष्टता नैतिकता, न्यायालय की अवमानना, मानहानि या अपराध उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए प्रसारण करेंगे तथा धार्मिक उन्माद, भडकाऊ सामाग्री का प्रसारण कतई नहीं करेंगे। ऐसा प्रसारण करने में दो साल की सजा व जुर्माना दोनो हो सकता है। उन्होंने टीवी केबल चैनलों, एफ.एम. रेडियों में प्रसारित होने वाली अन्तर्वस्तु के नियमित निगरानी एवं अनुश्रवण करने के निर्देश गठित समिति को दिए। उन्होंने पुलिस साइबर सैल को विद्यालयों, डिग्री कॉलेजों में जाकर युवाओं को सोशल मीडिया की जानकारियां देने के साथ ही जागरूक करने हुए सोशल मीडिया का सोच-समझकर उपयोग करने व भ्रामक अथवा विवादित वीडियों वायरल न करने को प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनायें फैलाने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।

किसी विवादित कंटेंट की कैसे व कहाँ करें शिकायत…

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि टीवी केबल चैनलों, रेडियों, एफ.एम. में प्रसारित होने वाली अन्तर्वस्तु से किसी भी व्यक्ति को कोई शिकायत हो तो वे अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित शिकायत सेल में शिकायत कर सकते है। उन्होंने टीवी केबल चैनलों, एफ.एम. रेडियों में प्रसारित होने वाली सामाग्री को 90 दिनों तक अनिवार्य रूप से सुरक्षित रखने के निर्देश ऑपरेटरों को दिए, ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर टीवी केबल, एफ.एम. रेडियों ऑपरेटरों से प्रसारित विषय वस्तु प्राप्त की जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी केबल ऑपरेटर अपने केबल पर दूरदर्शन के चैनलों का प्रसारण अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी, सहायक आयुक्त राज्य कर अशोक गर्ब्याल, जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिंह बिष्ट, प्राचार्य डिग्री कॉलेज काण्डा मधूलिका पाठक, प्रधानाचार्य रा.बा.इं.का शोभा टम्टा, निदेशक जन शिक्षण संस्थान डॉ0 जितेन्द्र तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहें।