ग्रामीणों ने घेरा थाना…युवक की मौत पर ग्रामीण गुस्से में..17 मार्च को मृत मिला था ओखलकांडा का युवक

178

ओखलकांडा के युवक की मौत के कारण का पता नहीं चलने पर ग्रामीणों ने किया खनस्यू थाने का घेराव

रिपोर्ट- (चन्दन सिंह बिष्ट) (स्टार खबर) भीमताल ओखलकांडा

ओखलकांडा/भीमताल
ओखलकांडा ब्लॉक के खनस्यू थाने का पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरू और ग्रामीणों ने घेराव किया उन्होंने 17 मार्च को गंगा सिंह बिष्ट की संदिग्ध हालत में हुई मौत के कारणों का खुलासा ना होने पर नाराजगी जताई ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जल्द गंगा सिंह की मौत के मामले का खुलासा नहीं किया तो 27 अप्रैल को थाने मैं धरना प्रदर्शन किया जाएगा उन्होंने बताया कि गंगा सिंह बिष्ट की मौत के मामले में तहरीर देकर जांच की मांग की गई थी लेकिन अभी तक मामले का खुलासा नहीं हुआ है ।