मंत्री रेखा आर्या ने ली जिला योजना की बैठक……65 करोड़ के बजट से होंगे जिले में काम….विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश… रिपोर्ट-, (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल

327

हल्द्वानी/नैनीताल
प्रसार प्रशिक्षण केंद्र बागजाला में जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए वर्ष 2023 -24 के लिए प्रभारी मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में 65 करोड का परिव्यय जिला योजना समिति की बैठक में अनुमोदित किया । इस बैठक में नैनीताल, भीमताल रामनगर, लालकुआं और हल्द्वानी के विधायक मौजूद रहे. जिला योजना की बैठक में जिले के विकास कार्यों को लेकर 65 करोड़ का बजट आवंटित किया गया.इस दौरान विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए जिला योजना के बजट से विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का अनुरोध किया. इस दौरान जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि नैनीताल जिले के समग्र विकास के लिए 65 करोड़ की जिला योजना स्वीकृत की गई है, जिससे विकास कार्यो में तेजी आएगी. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा जनपद नैनीताल के लगभग 65 करोड़ की योजनाओं को आज स्वीकृत की गई है उन योजनाओं के माध्यम से चाहे वह जल संस्थान का हो या स्वस्थ हो सिंचाई नहर का हो अथवा नहर कवरिंग का हो सभी विभागों का संज्ञान लेते हुए कहा की यह पहली बार किया होगा अप्रैल के माह में बजट आवंटन से लेकर बजट के अंत में जो भी प्रस्ताव स्वीकृत किए जा रहे हैं और यह अपने आप में बड़ी बात है कि अप्रैल के माह में बजट आवंटन से लेकर बजट के अनुमोदन तक में जो भी प्रस्ताव स्वीकृत किए जा रहे हैं और यह अपने आप में बड़ी बात है मंत्री ने कहा कि समय पर बजट भी हो गया है और समय पर प्रस्ताव स्वीकृत हो गए हो तो यह मानकर चलें कि आने वाले समय पर ही हमारे कार्य जो है वह मूर्त रूप लेंगे और सरकार का लक्ष्य है कि जिला योजना में लगभग 2 साल के अंदर का हमारे कार्य जो है वह मुर्त लेंगे और सरकार का लक्ष्य है कि नैनीताल जिले में जो सरकार की कल्याणकारी योजनाएं हैं उन को अंतिम रूप दिया जाएगा ।