नैनीताल – नैनीताल के आसपास गुलदार का खौफ कम नहीं हो रहा है। कल रात भी गुलदार की धमक नैनीताल के तल्लीताल वाले इलाके में देखी गयी है। देर रात लैपर्ड धोबीघाट के पास आबादी में घुसा गया और कुत्तों पर हमला किया, ये पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी, गुलदार एक नहीं तीन बार कुत्तों पर हमला करता नजर आ रहा है मगर इसमें लैपर्ड को कोई सफलता नहीं मिल सकी,हालांकि ये घटना सामने आने के बाद अब स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और वन विभाग से लैपर्ड पकड़ने की मांग की गई है।







