रिजॉर्ट से लड़की कर दी गायब…..मामले में बीजेपी नेता का बेटा समेत तीन गिरफ्तार….पूछताछ में उगले कई राज…..

250

देहरादून – वनअंतरा रिसोर्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली अंकिता की मौत पर राज्य में बवाल मचा है इस पूरे मामले में हांलाकि अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। 19 वर्षीय अंकिता 18 सितम्बर को रिसोर्ट से गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। इस मामलें में त्रिवेन्द्र सरकार के दौरान राज्यमंत्री व बीजेपी नेता विनोद आर्या के बेटे पुलकिल आर्य को आरोपी बनाया गया है। पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी (19) के गायब होने के मामले में लक्ष्मणझूला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एडिशनल एसपी पौड़ी के अनुसार के अनुसार पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है. सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए तीनों आरोपियों ने कई राज उगले हैं. आरोपियों ने कबूल किया है कि हाथापाई में अंकिता को नदी में गिरा दिया , पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर शव की तलाश कर रही है।

बीजेपी में है पैंठ

इस पूरे मामले के आरोपी पुलकित आर्य बीजेपी नेता विनोद आर्य का पुत्र है। विनोद आर्य त्रिवेन्द्र सरकार में दर्जा धारी राज्यमंत्री रहे हैं और
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हैं..आरोपी के पिता हरिद्वार में आयुर्वेदिक फार्मेसी चलाते हैं। वहीं आरोपी पुलकित आर्य की क्रिमिनल हिस्ट्री सामने आई है। पुलकित पर 2016 में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था इन पर आरोप था कि ऋषिकुल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में बीएएमएस में फर्जीवाड़ा कर एडमिशन लिया था जिसमें
दो दर्जन लोगों की गिरफ्तारी की हुई थी