ईओ के समर्थन में उतरे पालिका कर्मचारी….पालिका में घुसकर बदसलूकी वाले तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की उठायी मांग…पुलिस को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम कूड़ा रखकर किया प्रदर्शन…

117

नैनीताल – पालिका में घुसकर ईओ से बदसलूकी करने वाले रंगकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गयी है। आज पालिका सफाई कर्मी कूड़ा गाड़ी लेकर कोतवाली पहुंचे कोतवाली का घेराव किया है। इस दौरान इन कर्मचारियों ने 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस लोगों ने कहा अगर इन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन उग्र किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। आपको बतादें की कल नैनीताल के 3 रंगकर्मियों ने पालिका घुसकर गाली गलौच के साथ बदसलूकी की जिसके बाद अब पालिका कर्मचारी विरोध में हैं। कोतवाली में प्रदर्शन के दौरान सफाई यूनियन के सचिव सोनू सहदेव ने कहा कि अगर इन तीनों को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा।
दरअसल नैनीताल पालिका ईओ से बदसलूकी और गाली गलौच पर कोतवाली में मुकदमा कल ही दर्ज हो गया था। पुलिस ने इदरीश मालिक समेत अन्य पर कार्यालय में घुसकर अभद्रता गाली धक्का मुक्की समेत सरकारी काम मे बाधा डालने का 332,353 504 504 186 मुकदमा दर्ज कर दिया है। ये मुकदमा ईओ की तहरीर पर दर्ज किया है। आपको बतादें की दिन के वक्त कुछ रंग कर्मियों ने नगर पालिका में जाकर अभद्रता की और ईओ समेत पालिका अध्यक्ष से बत्तमीजियाँ की साथ ही गली गलौंच करते हुए मोबाइल को भी छिन लिया अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था।