बलि की मांग….वकील नितिन कार्की समेत हिंदूवादी संगठन ने दिया अल्टीमेटम..बलि के लिए बनाएं स्लॉटर हाउस..नहीं तो हम हैं तैयार..

171

नैनीताल – नैनीताल में इस बार धामिक मान्यताओं के अनुसार नंदा देवी महोत्सव में पशुबलि करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। बकायदा इसके लिए नैनीताल जिला प्रशासन को अधिवक्ता नितिन कार्की समेत हिंदूवादी संगठन ने ज्ञापन दिया है और मांग की है कि नंदा देवी महोत्सव में पशु वधशाला यानी स्लॉटर हाउस का निर्माण करें वहीं एसडीएम से हुई वार्ता के बाद जिला प्रशासन ने भरोसा दिया है कि कुछ रास्ता निकाला जाएगा। आज अधिवक्ता नितिन कार्की समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने एसडीएम से मुलाकात की और ज्ञापन देकर अष्टमी से पहले स्लॉटर हाउस बनाने की मांग की। इस दौरान नितिन कार्की ने एसडीएम को हाई कोर्ट के आदेश की भी जानकारी दी कहा कि इसके लिए स्लॉटर हाउस के निर्माण करना होगा। आपको बतादें की नैनीताल के अधिवक्ता नितिन कार्की ने पिछले कई दिनों से मुहिम बनाई है कि हिन्दू धर्म से जुड़ी आस्थाओं पर छेड़छाड़ नही किया जाए इसके लिए जिला प्रशासन के साथ राज्य के मुख्यमंत्री को भी नितिन कार्की ने ज्ञापन दिया है और मांग की है कि नंदा देवी महोत्सव में आस्था से खिलवाड़ ना किया जाए और स्लॉटर हाऊस में बलि की व्यवस्था की जाए। आपको बतादें की पहाड़ में बलि धार्मिक आस्था से जुड़ी है पूजा में बलि की मान्यता भी है।