नैनीताल – कुमाऊँ विश्वविघालय के छात्र संगठनों ने निकाय चुनावों के विरोध का ऐलान कर दिया है..ये छात्र नेता विश्वविघालय के चुनाव नहीं कराए जाने से सरकार से खफा हैं…नैनीताल में विभिन्न छात्र संगठनों ने आज संयुक्त रुप से ऐलान किया है कि वो इस नगर निकाय चुनावों में किसी भी दल का समर्थन नहीं करेंगे और सरकार को सबक सिखाएंगे। छात्र नेताओं के इस ऐलान के बाद नगर पालिका नगर पंचायत और नगर निगमों में चुनाव लड़ रहे उमीदवारों की टेंशन बड़ गई है..नैनीताल में बातचीत के दौरान छात्र नेता आशिष कबड़वाल ने बताया कि जब छात्रों का हनन सरकार ने किया था तो कोई भी समर्थन में नहीं आया और युवाओं को राजनीति से सरकार ने वंचित कर दिया तो ऐसे में नगर पालिकाओं और निगमों के चुनावों में उनको क्यो भागीदारी करनी होगी..आशिष कबड़वाल ने कहा कि इस बार ना तो छात्र वोट करेने जाएंगे और चुनाव के दौरान भी विरोध सरकार और चुनावों का करेंगे..आशीष ने कहा कि 2 महिने तक भूख हड़ताल पर रहे और कुछ छात्रों ने चुनाव के लिये आत्मदाह तक की धमकी दी लेकिन इसके बाद भी सरकार ने उनकी नहीं सुनी और चुनावों को टाल दिया गया ऐसे में उनके सामने निकाय चुनावों के विरोध के अलावा कोई चारा नहीं बना है…
इसके साथ ही छात्र नेता अभिषेक कुमार ने कहा की युवाओं की आवाज को दबाने का काम राज्य की सरकार ने किया छात्र संघ चुनाव लड़कर ही वो आगे जाते और एक अच्छा नेता बनते लेकिन उनके अधिकारों का सरकार ने हनन किया..छात्र नेताओं ने एक स्वर में कहा कि छात्र राजनीति के बाद नगर पालिका,जिला पंचायत,विधायकी तक का सफर होता है लेकिन जो पहली पाठशाला है उसी को खत्म किया जा रहा है जिससे वो आहत हैं..
इस दौरान आशीष कबड़वाल,करन सती,अभिषेक कुमार,विशाल बिष्ट,आयुष सिंह,पंकज समेत कई छात्र नेता मौजूद रहे…