नैनीताल – जिला पंचायत चुनाव का मामला भले ही हाईकोर्ट में फंसा हो और 1 सितंबर को शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो मगर इससे पहले नैनीताल जिला पंचायत की उपाध्यक्ष अब जनता की अदालत में है..चुनावों में जीत मिलने के बाद अब नैनीताल जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट ने फगुनियांखेत के ग्रामीणों की आजादी से लंबित मांग को जल्द पूरा करने की घोषणा की है..
रविवार को नैनीताल जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट फगुनियांखेत पहुंची इस दौरान देवकी बिष्ट ने सड़क को बनाने का वादा किया..इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि आजादी के बाद आज तक उनकी सड़क का सुधार नहीं हो सका है..गांव की सड़क बदहाल पर ग्रामीणों ने कहा कि विधानसभा और लोक सभा के चुनावों के वक्त सभी वोट मांगने यहां तक आए मगर चुनाव के बाद कोई भी नजर नहीं आता ऐसे में अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो 2027 के चुनावों का बहिष्कार करेंगे….ग्रामीणों को संबोधित करते हुए देवकी बिष्ट ने पहले तो चुनाव में उनको मिली जीत का धन्यवाद अदा किया और कहा कि जिला पंचायत में शपथ के बाद पहली बैठक में इस सड़के के मुद्दे को वो रखेंगी ताकि इस इलाके के लोगों को फायदा मिल सके..देवकी बिष्ट ने कहा कि ये सालों से पैदल सड़क नैनीताल कालाढूंगी के लिये रही है मगर जिला मुख्यालय से 13 किलोमीटर दूरी पर इस गांव को सड़क जैसी सुविधाओं से वंचित किया गया है और ऐसे में उनका लक्ष्य है कि गांव में सड़क सुविधाओं का विस्तार हो ताकि पर्यटन और खेती किसानी को फायदा मिल सके..देवकी बिष्ट ने कहा कि फगुनियांखेत ही नहीं बल्कि उनके क्षेत्र की जो भी गांंव सड़कों से वंचित हैं उन सभी पर काम होगा और मजबूती से इन सड़कों के मामलों को उठाया जायेगा और इनको बनाने का काम किया जायेगा।
इस दौरान राज्य आन्दोलनकारी गणेश बिष्ट ने कहा कि जब उनकी पत्नी चुनाव में उतरी तो उन्हौने सभी को कहा कि वो इस सड़क को बनाने का काम करेंगे जनता ने जो प्यार दिया है उस पर काम करेंगे और इस मामले को लेकर शासन प्रशासन के आगे मजबूती से रखा जायेगा..हांलाकि पूर्व प्रधान गोविंद राणा ने कहा कि इस सड़क की फाइल पिछले 15 सालों से लम्बित है और पेड़ों का रोपण करने की अनुमति तक नहीं इन सालों में मिल सकी अगर सरकार को 2027 के चुनावों में जनता का वोट चाहिये तो वो इस सड़क को बनवाने का काम करें..आन्दोलनकारी मनमोहन कनवाल ने जनता के सामने बात रखते हुए कहा कि पूरा इलाका किसानी का है और यहां से लोग अपनी सब्जियों को नैनीताल और हल्दवानी मंड़ी लेकर जाते हैं मगर आज तक सड़क की स्थिति नहीं सुधर सकी है जब्कि सरकार के यहां मामला लम्बित है अगर वन आपत्तियों को हटाया जाए तो जल्द ही गांव के लोगों को इसका फायदा मिल जायेगा।
पिछले 6 सालों से गांव में जमीन लेकर रह रहे अनिल रेड्डी ने कहा कि उन्हौने 6 सालों से इस गांव को अपना गांव बनाया है और यहीं रह रहे हैं मगर सड़क की हालत बहुत ही खराब है ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर मंड़ी वाले किसानों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है..अगर सड़क होगी तो गांव में पर्यटन और रोजगार भी बढेगा..सरकार से भी मांग करते हैं कि यहां तक सड़क बनाई जाये जिसका फायदा गांव के लोगों को मिल सके..
इस दौरान नंदन कोटलिया,हरिश भट्ट,सुरेश डालाकोटी,विक्की कोटलिया,पंकज कोटलिया,रमेश भट्ट,खीमा कोटलिया,किशन भट्ट,हरीश पाण्डे,समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे…