झील में जा रहे सीवर पर हाई कोर्ट सख्त…….अधिशाषी अधिकारी को कोर्ट से सीधे भेजा सीवर ठीक करने को….2 घंटे में मांगी रिपोर्ट…..बीजेपी नेता का ठेका होने से डीएम भी कतराते हैं ठेकेदार पर कार्रवाई से..

494

नैनीताल ब्रेकिंग – नैनीताल झील में बह रहे सीवर पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान अधिशासी अभियंता नैनीताल को जमकर फटकार लगयी है और कोर्ट से सीधे सीवर ठीक करने मौके पर भेज दिया है कोर्ट ने कहा जब तक सीवर ठीक कर नहीं आओगे तब तक ऑडर पास नहीं करेंगे। हाई कोर्ट ने 2 बजे तक काम पूरा कर रिपोर्ट मांगी है। चीफ जस्टिस कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान कहा कि रजिस्ट्रार के घर के आगे कब से सीवर निकल रहा है जो लेकिन शिकायत के बाद भी क्यों कार्रवाई नहीं हो रही है। कोर्ट ने जल संस्थान के अधिकारियों से पूछा क्यों रूटीन में ये चैक नहीं होता। चीफ जस्टिस ने टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार का काम पैसा देना है और ये जरूरी है कि सीवर को झील में जाने से रोका जाए कोर्ट ने कहा कि जनता का मौलिक अधिकार है लेकिन उसका भी उलंघन हो रहा है। आपको बतादें की नैनीताल के चार्टन लॉज में सीवर पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है इसके साथ रॉयल होटल कम्पाउंड मेट्रोपोल समेत अन्य स्थानों में सीवर बह रहा है जो सीधे नैनीझील में जा रहा है कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से जनता को हाई कोर्ट की सरण में आना पड़ा है। बताया जा रहा है कि ये ठेका बीजेपी नेता का सालों से चल रहा है,,जिसके आगे सरकार से लेकर अधिकारी तक नतमस्तक है। जिसके चलते शहर में सीवर झील में जा रहा है और जनता परेशान है। बीजेपी नेता का ठेका होने के चलते जिला प्रशासन भी कार्रवाई करने से डरता है।