2 चरस तस्करों को 12 साल की सजा….नैनीताल के रामगढ़ धारी से और यहां से खरीदते थे चरस..सुनवाई के दौरान गायब हुए आरोपी को 12 साल की जेल..

213

नैनीताल – 6 किलो चरस के साथ पकड़े गये दो तस्करों को जिला अदालत ने 12 साल की सजा और 1 लाख 10 हजार रुयये का जुर्माना लगाया है। इन दोनों तस्करों को काठगोदाम पुलिस ने चैकिंग के दौरान रानीबाग पुल से पकड़ा। प्रदीप कुमार और रविन्द्र कुमार हरियाणा और दिल्ली के इन तस्करों से चरस बरामद हुई जिसके बाद 12 दिसंबर 2013 में एनडीपीएस एक्ट के तहत इन पर मुकदमा दर्ज किया था। इन दोनों की योजना नैनीताल के धारी रामगढ से चरस सस्ते दाम में खरिदरकर महानगरों में उंचेदाम पर बेचने की योजना थी। हांलाकि इन दोनों को पिछले सालों में कोर्ट से जमानत मिल गई थी जिसमें ये फरार होने में कामयबा भी हो गये बाद में प्रदीप को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हांलाकि आज स्पेशल कोर्ट एनडीपीएस न्यायाधीश प्रीतू शर्मा की कोर्ट ने दोषी प्रदीप को सजा सुना दी है। जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा ने कहा कि सुनवाई के दौरान पकड़े गए आरोपी को सजा सुना दी गयी है और ये लोग पहाड़ से चरस लेजाकर दिल्ली और हरियाणा में बेचते है।