नैनीताल पुलिस ने सर्विलांस की मदद से तुरंत ढूंढा मोबाइल चोर..पर्यटकों की रहमदिली के कारण महिला को छोड़ा…

170

नैनीताल पुलिस के फ़ास्ट एक्शन से पर्यटकों को मिला खोया मोबाइल..उम्र दराज महिला ने कान पकड़ कर माँगी माफ़ी…

सरोवर नगरी घूमने आए दिल्ली के पर्यटकों का मोबाइल बस से नैनीताल आने में कहीं गिर गया।जिससे पर्यटक दुःखी होकर बीट चौकी डॉट तल्लीताल में मोबाइल खोने की सूचना देने पहुँचे। पुलिस ने तुरंत मोबाइल को सर्विलांस पर डाल कर उसकी लोकेशन ट्रेस की।और मौके पर एक उम्र दराज महिला से मोबाइल बरामद कर लिया।

सर्विलांस से पुलिस ने तुरंत ढूंढा मोबाइल चोर..पर्यटकों की रहमदिली के कारण महिला को छोड़ा…

आपको बता दें कि पहाड़ी मूल के दिल्ली निवासी परिवार आज झील नगरी नैनीताल घूमने उत्तराखंड परिवहन की बस से यहाँ पहुँचा।बस से उतरते समय उनका एक “वीवो” मोबाइल कहीं गिर गया।जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत डॉट,तल्लीताल पुलिस को दी।पुलिस ने फ़ास्ट एक्शन लेते हुए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर मोबाइल एक बुजुर्ग महिला से बरामद कर पर्यटकों को लौटा दिया।क्षमा याचना करने पर पर्यटकों ने उक्त महिला के ख़िलाफ़ अभियोग पंजीकृत नही कराया।और भविष्य में ऐसा न किये जाने की प्रार्थना पर उसे छोड़ दिया गया।मोबाइल वापस प्राप्त कर पर्यटकों ने नैनीताल पुलिस की प्रसंशा की।

नैनीताल पुलिस ने आमजन को ताक़ीद किया कि किसी की कोई भी खोई हुई वस्तु को अपने पास न रखें..उसे तुरंत पुलिस को सौंप दें…

तल्लीताल पुलिस एस.आई.श्याम सिंह बोरा ने आमजन को ताक़ीद किया कि कहीं भी किसी को कोई भी पर्स, मोबाइल या अन्य सामग्री मिले तो उसे आप नज़दीकी पुलिस चौकी,बीट या कोतवाली में जमा करवा दें।किसी भी व्यक्ति की खोई वस्तु या सामान को अपने पास रखना कानूनी जुर्म है।इसे तुरंत पुलिस के सुपुर्द कर देना चाहिए। इस क्विक एक्शन पुलिस टीम में एस.आई श्याम सिंह बोरा ,कॉन्स्टेबल चनी राम ,चीता मोबाइल हेड कॉन्स्टेबल शिवराज राणा आदि शामिल रहे।