इस वीडियो को वायरल करने वाले लोगों पर कार्यवाही तय

1456

सोशल मीडिया में भवाली रोड की जानकारी देते हुए बाघ का वी‌डियो वायरल करने वाले के खिलाफ वन विभाग कार्यवाही करेगा। विभाग इसकी खोज में जुट चुका है। साथ ही आईटी एक्ट में कार्यवाही करने की बात की है।

बतादें कि बीते दिनों सोशल मीडिया में सड़क पार चहल कदमी करता हुआ बाघ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने पोस्ट करते हुए वी‌डियो भवाली रोड का बताया। साथ ही यह वीडियो व्हाटस्एप व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया गया। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इधर वन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यह वीडियो भवाली रोड का नहीं है। इधर डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि वीडियो नैनीताल भवाली रोड का नहीं है। कहा वीडियो प्रसारित करने वाले का पता लगाया जा रहा है। कहा गलत व भ्रामक वीडियो प्रसारित करने पर आईटी एक्ट के तहत उस पर कारवाई की जाएगी।