जहर बेचने वाले धरे गए..बड़ी कंपनियों के एक्सपायर्ड उत्पादों से बना रहे थे नमकीन…

140

खाद्य समय सीमा समाप्त हुए बड़ी कंपनियों के उत्पादों से बना रहे थे नमकीन..धरे गए..होगी विधिक कार्यवाही…

कुमाऊँ प्रवेश द्वार हल्द्वानी में एक्सपायर्ड लेज चिप्स, कुरकुरे से नमकीन बना कर बेची जा रही थी।दरअसल आज हल्द्वानी के राजपुरा धोबीघाट के निकट स्थित एक गोदाम में संचालित फैक्टरी में प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा छापेमारी की गई।जिसमें एक्सपायरी चिप्स और कुरकुरे द्वारा एक नया उत्पाद बनाया जा रहा था।जिस पर उत्पादक मो0 बहारे आलम ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को बनभूलपुरा स्थित स्थान की जानकारी दी जहाँ से उन्हें एक्सपायर्ड सामग्री मिलती थी।उक्त स्थल में भी विभिन्न कंपनियों के एक्सपायर्ड उत्पाद बरामद हुए,साथ ही नमकीन के साथ ही मिठाइयां भी गंदगी से बनाई जा रही थी।

खुले में बिक रही नमकीन आदि उत्पादों को न खरीदें आमजन…- ऋचा सिंह सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी…

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि इस छापेमारी में एक्सपायर्ड मैटेरियल से नया उत्पाद बनाकर बेचने का मामला प्रकाश में आया है।उन्होंने कहा कि मामले में सैम्पलिंग लेकर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।ताकि फिर से कोई व्यक्ति ऐसे अमानवीय कृत्यों को न कर सके।उन्होंने आमजन से खुले में बिक रहे खाद्य उत्पादों को न खरीदने की अपील भी की है।