नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव का हुआ भव्य आगाज़..सांसद अजय भट्ट व नैनीताल विधायका सरिता आर्या व अन्य अतिथियों ने किया दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ…

86

सरोवर नगरी नैनीताल में 123 वे श्री नंदा देवी महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर हुआ शुभारंभ..सांसद व विधायक ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं..28 से 5 सितंबर तक चलेगा मेला…

झील नगरी नैनीताल में श्री राम सेवक सभा के तत्वाधान में आज माँ नंदा देवी महोत्सव का आगाज़ हो गया। नैनीताल सांसद अजय भट्ट एवं विधायिका सरिता आर्या ने 123 वे श्री नंदा देवी महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद भट्ट ने कहा कि माँ नंदा ही उत्तराखंड की कुलदेवी हैं।उन्होंने कहा कि श्री नंदा देवी महोत्सव नैनीताल राज्य के ए ग्रेड में शामिल है तथा इसे यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज में ले जाने के प्रयास भी किए जाएंगे।स्थानीय विधायक सरिता आर्य ,नगरपालिका की अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, मेला अधिकारी के.एन गोस्वामी ,दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ,पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।तथा अतिथियों ने कदली दल को लाल तथा सफेद निशान के साथ चोपड़ा में चंदन सिंह जीना के घर के लिए कदली हेतु रवाना किया गया।अतिथियों का स्वागत गोलघर चौराहा से छोलिया दल व रामसेवक सभा दल के पदाधिकारियों ने साथ-साथ किया। जहां उनका तिलक, टोपी, चुन्नी एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

बाल कलाकारों द्वारा गणेश स्तुति तथा देवी गीत की दी गई भव्य प्रस्तुतियां..कदली दल चोपड़ा गाँव हुआ रवाना…

रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह व महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।तथा सभा के कर्मठ कार्यकर्ता व नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी “मंटू” ने उत्तराखंड की कुलदेवी माँ श्री नंदा देवी का इतिहास प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के संचालन प्रो0 ललित तिवारी ,हेमंत बिष्ट ,नवीन पांडे तथा मीनाक्षी कीर्ति ने किया।कार्यक्रम में नरेंद्र सक्सेना द्वारा गाए तथा डॉ ज्योति सक्सेना द्वारा रचित श्री नंदा देवी गीत का लोकार्पण भी संसद अजय भट्ट तथा अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों द्वारा गणेश स्तुति तथा देवी गीत की भव्य प्रस्तुतियां दी गई।कार्य क्रम में गिरीश जोशी ,मनोज साह ,विमल चौधरी ,विमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,रोहिताश शर्मा ,भावना मेहरा ,गोपाल रावत ,भुवन बिष्ट ,केदार सिंह राठौर ,मोहित लाल साह ,दिनेश भट्ट ,मिथिलेश पांडे ,अजय कुमार ,सभासद जीनू पांडे ,लता दफौटी ,भागवत रावत आदि उपस्थित रहे।अंत में मां नंदा सुनंदा की जयकारों के साथ कदली दल को चोपड़ा गाँव रवाना किया गया।