नेपाल में एक बार फिर से हुई राजनीतिक उठापटक.. माओवादी नेता पुष्प कमल प्रचंड सोमवार शाम 4 बजे लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ…

148

नेपाल में एक बार फिर से हुई राजनीतिक उठापटक..माओइस्ट नेता पुष्प कमल प्रचंड सोमवार शाम 4 बजे लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ…

नेपाल में एक बार फिर से राजनीतिक उठापटक हुई है।और इस उठापटक के नायक बन कर उभरे है चीन समर्थक नेपाली नेता पुष्प कमल प्रचंड।275 सदस्यीय नेपाली संसद में बहुमत का जादुई आँकड़ा 138 सीटें होता है।जिसमें 78 सीटें के.पी.शर्मा ओली की पार्टी सी.पी.एन/यू.एम.एल के पास हैं।32 सीटें पुष्प कमल प्रचंड की सी.पी.एन माओइस्ट सेंटर,20 सीटें राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी,14 सीटें राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी,6 सीटें जनमत पार्टी,12 जनता समाजवादी पार्टी व 4सीटें नागरिक उन्मुक्त पार्टी के पास हैं।इन सभी दलों से गठबंधन कर आज प्रचंड ने राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मुलाकात की।इस प्रकार पुष्प कमल प्रचंड नेपाल के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

जिस माओइस्ट नेता ने के.पी.शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से हटवाया आज उसके समर्थन से ही स्वयं बने प्रधानमंत्री…

आपको बता दें कि पहली बार पुष्प कमल प्रचंड वर्ष 2008 से 2009 तक,दूसरी बार वर्ष 2016 से 2017 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे।अबकी तीसरी बार पुष्प कमल प्रचंड के सर सजेगा ताज़।गठबंधन से समझौते के अनुसार उन्हें 30 माह के लिए प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।उसके बाद सत्ता की कमान पूर्व प्रधानमंत्री रहे के.पी.शर्मा ओली के हाथों में दी जा सकती है।इस गठबंधन की मुख्य बात यह रही कि जहाँ पूर्व में ओली को गद्दी से हटाने का काम भी पुष्प कमल प्रचंड ने की किया था।और अब एक बार फिर से दोनों दल अन्य दलों के साथ मिलकर सरकार बना रहे हैं।लेकिन सबसे बड़ी पार्टी नेपाली काँग्रेस 89 सीटें लेकर हाशिये पर ही है। इस प्रसंग से इतना तो स्पष्ट है कि राजनीति में कभी भी कुछ भी संभव है।