नैनीताल – भीमताल ब्लाक में चुनाव से पहले गहलना मंगोली क्षेत्र में उमीदवार पर हमला हुआ है..बताया जा रहा है कि क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे यूकेडी नेता सुभाष कुमार पर हमला किया गया है..हमले के बाद स्थिति गम्भीर है और अस्पताल भेजा जा रहा है..खबर है कि उमीदवार सुभाष कुमार सिलमोडिया जा रहे थे इसी दौरान हमला हुआ है, हालांकि किसने हमला किया इसका पता नहीं चल सका है.. वहीं फिलहाल सुभाष को अस्पताल भेजा जा रहा है..वहीं एसडीएम नैनीताल ने कहा कि सूचना मिली है कि कोई हमला हुआ है और इस मामले में पीड़ित से बात कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई होगी..