फ़ीका रहा झीलनगरी में नववर्ष..जानबूझ कर नैनीताल में शासन,प्रशासन नही करता कोई विशेष आयोजन…

161

फ़ीका रहा झीलनगरी में नववर्ष..जानबूझ कर नैनीताल में नही होता कोई आयोजन…

सरोवर नगरी में आज अंग्रेजी नववर्ष को विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी यहाँ पहुँचे।बढ़ती ठंड भी आगन्तुकों को यहाँ जुटने में आड़े नही आई।पूरे जोशोखरोश के साथ नववर्ष को सेलिब्रेट करने के लिए उत्तरप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व राजस्थान सहित पंजाब से भी बहुत से पर्यटक यहाँ पहुँचे हैं।पूरी मॉल रोड को रंग बिरंगी लाइटों से बहुत सुंदर सजाया गया है।

फ़ीका रहा नैनीताल में नववर्ष का उत्साह..भीड़ तो थोड़ी जुटी पर लोग बिना किसी म्यूजिक,गाने बजाने के केवल टहलते रहे मॉल रोड पर…

आपको बता दें कि पर्यटकों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एस.एस.पी नैनीताल द्वारा सख्त आदेश पुलिस विभाग को दिए गए। पूरी झीलनगरी में पुलिस की कड़ी गश्त जारी रही। हालाँकि नैनीताल में कोई भी बड़ा आयोजन स्थानीय प्रशासन या शासन द्वारा आयोजित नही किया गया है।लोग मॉल रोड पर यहाँ वहाँ घूमते रहे।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक विंटर फेस्टिवल का उद्घाटन पर्वतों की रानी मसूरी में किया लेकिन सरोवर नगरी को ऐसे किसी सरकारी आयोजन से दूर ही रखा गया। बातचीत के दौरान बहुत से पर्यटक यहाँ सरकार द्वारा कोई आयोजन न किये जाने से ख़फ़ा नज़र आये।गाज़ियाबाद से आये टूरिस्ट अजय रस्तोगी ने तो राज्य में एक पर्यटक स्थल में मुख्यमंत्री धामी द्वारा फेस्टिवल किये जाने व विश्व प्रसिद्ध सरोवर नगरी में ऐसा कोई आयोजन न किये जाने पर अपनी नाराजगी जताई।