आध्यात्म की अलख जगाने के लिए बड़ा कार्य कर रही श्री रामसेवक सभा नैनीताल..कराई सामूहिक पार्थिव पूजा…

140

आध्यात्म की अलख जगाने के लिए बड़ा कार्य कर रही श्री रामसेवक सभा..पवित्र श्रावण मास में सामूहिक पार्थिव पूजा का अनुष्ठान हुआ सम्पन्न…

नैनीताल में श्री रामसेवक सभा आध्यात्म की अलख जगाने के लिए बड़ा कार्य कर रही है।इस पवित्र श्रावण मास में ही 18 जुलाई से 24 जुलाई तक शिव महापुराण का वृहद आयोजन किया गया।उसी क्रम में आज रामसेवक सभागार में सामूहिक पार्थिव पूजा का अनुष्ठान किया गया। जिसमें पंडित भगवती प्रसाद जोशी तथा पंडित घनश्याम जोशी ने पार्थिव शिवलिंग पूजन संपन्न कराया।यजमान के रूप में विजय साह,रमा साह, ललित साह बबिता साह, संतोष साह हेमा साह,संजय साह,मीनू साह,बिमल साह भारती साह आदि सपरिवार शामिल हुए ।

शिवपुराण के अनुसार पार्थिव पूजन से सभी दुःखों का नाश व शिव की कृपा से संतान सुख की प्राप्ति होती है..- पंडित भगवती प्रसाद जोशी पार्थिव पूजन के व्यास…

आपको बता दें कि शिव पुराण में भगवान शिव की आराधना के लिए पार्थिव शिवलिंग पूजन को सबसे उत्तम माना गया है।अर्थात शुद्ध स्थल जैसे नदियों, पोखरों व बेल के पेड़ के निकट की मिट्टी से छोटे-छोटे 101 शिवलिंग बना कर विधिवत पूजन करने के बाद अगले दिन इन्हें पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए।इस पार्थिव पूजन के व्यास पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार ऐसी मान्यता है कि सावन में घर पर मिट्‌टी से बने शिवलिंग मतलब पार्थिव पूजन करने से अकाल मृत्यु का डर खत्म हो जाता है।और साधक को आरोग्य का वरदान मिलता है।उन्होंने बताया कि सावन मास में पार्थिव शिवलिंग पूजन कभी भी किया जा सकता है।लेकिन सोमवार को इस पार्थिव शिवलिंग पूजन का विशेष फल मिलता है।तथा आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिलता है।

श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह व महासचिव जगदीश बवाड़ी ने आगंतुक भक्तों का किया धन्यवाद व आभार…

उक्त कार्यक्रम में श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह , महासचिव जगदीश बवाड़ी, प्रबंधक विमल चौधरी,प्रो ललित तिवारी,हरीश सिंह राणा, विमल साह, गिरीश चंद्र जोशी,घनश्याम साह,दीपक साह,कुंदन नेगी आदि अनेक जन उपस्थित रहे। श्री राम सेवक सभा के बाल कलाकारों ने अच्युतम केश्वम सहित अनेकों सुंदर भजन प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह लिया।अंत में सभा के अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया।