अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर पुलिस ने की मॉल में रेड..कैफ़े संचालक शटर गिराकर हुए नौ दो ग्यारह…

243

उत्तराखंड पुलिस का अनैतिक गतिविधियों के ख़िलाफ़ अभियान..काशीपुर के एक मॉल में छापेमारी कर 10 कैफ़े बंद करवाये…

उत्तराखंड के काशीपुर में एक मॉल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा शिकायत पर छापेमारी की गई।इस ऑपरेशन की कमान स्वयं एस.एस.पी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने संभाली।प्रदेश में पुलिस द्वारा लगातार अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।पुलिस कार्यवाही को देखते ही 10 कैफ़े संचालक अपने कैफ़े बंद कर वहाँ से दौड़ गए।

अनैतिक गतिविधियों की शिकायत पर पुलिस ने की मॉल में रेड..कैफ़े संचालक शटर गिराकर हुए नौ दो ग्यारह…

आपको बता दें कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य को सूचना मिली कि काशीपुर के एक मॉल में बहुत से कैफ़े में अनैतिक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जहां आए दिन नाबालिग बच्चे जिसमें युवक व युवतियां शामिल हैं। इनके द्वारा अनैतिक गतिविधियों की जा रहीं हैं इस कारण मॉल का माहौल खराब हो रहा है।इस शिकायत पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा सी.ओ वंदना वर्मा व काशीपुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई।जिससे कैफ़े संचालक अपने कैफ़े बंद कर भाग निकले।फिलवक्त पुलिस और प्रशासन द्वारा अग्रिम आदेश तक संचालित सभी कैफे बंद करने के आदेश दिये गये हैं।मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ प्रशासन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।