महिला के साथ दुष्कर्म व उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ मामले में नेता व नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा गिरफ्तार…

274

उत्तराखंड में बहुचर्चित महिला के साथ दुष्कर्म व उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ मामले में आरोपी  नेता गिरफ़्तार.. लंबे समय से दे रहा था पुलिस को गच्चा…

नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष व नेता मुकेश बोरा की विधवा महिला के साथ दुष्कर्म व उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ मामले में पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।विगत 25 दिनों से मुकेश बोरा पुलिस को चकमा देकर छिपा फिर रहा था।आज पुलिस ने मुकेश बोरा को गिरफ़्तार कर लिया है। जिसका खुलासा थोड़ी देर में पुलिस कर सकती है।
आपको बता दें कि 25 दिन पहले एक विधवा महिला ने लालकुआं कोतवाली में दुग्ध संघ के अध्यक्ष व नेता मुकेश बोरा द्वारा दुष्कर्म किये जाने व उसकी नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला दर्ज किया गया था।और तभी से मुकेश बोरा अंडर ग्राउंड हो गया था।पुलिस की कई टीमें मुकेश बोरा की ढूँढ़ खोज में लगी हुई थी।कोर्ट के आदेश पर मुकेश बोरा के कुर्की आदेश भी जारी कर दिए थे।जिसकी तामीली भी हो चुकी है।इसी बीच दुग्ध संघ अध्यक्ष ने नैनीताल हाई कोर्ट से अग्रिम बेल के लिए भी आवेदन किया था।जिसे कोर्ट ने खारिज़ कर दिया था।उत्तराखंड पुलिस द्वारा तभी से मुकेश बोरा की गिरफ़्तारी के लिए जाल बिछाकर दबिश दी जा रही थी।जिस पर पुलिस को सफलता मिल गई है।और मुकेश बोरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।सूत्रों की माने तो दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा की गिरफ्तारी उत्तरप्रदेश से की गई है।