उत्तराखंड शासन ने बेरीनाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्र दत्त सूठा को उच्च शिक्षा निदेशक किया नियुक्त..शिक्षक संघ “कूटा” ने दी बधाई…

127

उत्तराखंड शासन ने बेरीनाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्र दत्त सूठा को उच्च शिक्षा निदेशक किया नियुक्त..शिक्षक संघ “कूटा” ने दी बधाई…

उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड रहे डॉ.जगदीश प्रसाद के अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो जाने पर बेरीनाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्र दत्त सूठा को उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड नियुक्त किया गया है।आपको बता दें कि प्रो0 सूठा पी.एच.डी व डी.लिट कर वर्तमान में बेरीनाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रिंसिपल हैं।उन्हें दिनाँक 1 मार्च 2023 से अधिवर्षता आयु पूर्ण करने या निदेशक उच्च शिक्षा की नियुक्ति,तैनाती होने तक जो भी पहले हो,प्रभारी निदेशक उच्च शिक्षा का दायित्व प्रदान किये जाने का शासनादेश जो कि मदन मोहन सेमवाल अपर सचिव उत्तराखंड द्वारा जारी किया गया।

कुमाऊँ विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने प्रो0 चंद्र दत्त सूठा को उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड नियुक्त किये जाने पर कुलपति व कुलसचिव का व्यक्त किया आभार…

कुमाऊँ विश्वविधालय शिक्षक संघ कूटा ने प्रो0 चंद्र दत्त सूठा को उच्च शिक्षा निदेशक उत्तराखंड नियुक्त किये जाने पर उन्हें बधाई एवम शुभकामनाएं दी। कूटा ने कुलपति प्रो0एन.के. जोशी ,सभी एक्सपर्ट के साथ कुलसचिव दिनेश चंद्र ,आई.वी.ए.सी निदेशक प्रो राजीव उपाध्याय , दुर्गेश डिमरी ,विधान चौधरी ,पार्वती सहित सभी का धन्यवाद किया है। कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी अध्यक्ष, डॉ.नीलू लोधियाल उपाध्यक्ष, डॉ.विजय कुमार महासचिव, डॉ.संतोष कुमार उपसचिव ,डॉ.उमंग सैनी, डॉ.अनिल बिष्ट डॉक्टर रितेश साह, डॉ.दीपिका गोस्वामी , डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी ,प्रो युगल जोशी, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा व एम.बी.पी.जी कॉलेज से डॉक्टर गोकुल सत्याल आदि ने प्रो0 चंद्र दत्त सूठा को सहृदय बधाई प्रेषित की।