झील नगरी के बड़ा बाज़ार में खुला शानदार रेस्टोरेंट..अतिथियों को पैक्ड वाटर बॉटल व छोटे बच्चों के लिए मिलेगा मुफ्त दूध…

514

उत्कृष्ट क्वालिटी का शुद्ध वेज भोजन मिलेगा “द हिमालयन किचन” मल्लीताल नैनीताल में..हर टेबल पर एक पैक्ड वॉटर बॉटल व बच्चों के लिए दूध मिलेगा बिल्कुल मुफ्त…- डॉ. प्रमोद गोल्डी

सरोवर नगरी नैनीताल में अब पर्यटक सीज़न रफ़्तार पकड़ने लगा है।आगंतुकों के स्वागत के लिए होटेलियर,रेस्टोरेंट व स्थानीय व्यापारियों ने कमर कस ली है।इसी क्रम में बड़ा बाज़ार मल्लीताल में गोल्डी मसालों के कुमाऊँ डीलर, प्रदेश जी.एस.टी प्रभारी व व्यापारी नेता डॉ. प्रमोद गोल्डी ने अपने एक भव्य रेस्टॉरेंट “द हिमालयन किचन” का उद्घाटन किया।उन्होंने बताया कि आगंतुकों को खाद्य पदार्थों की केवल गुणवत्ता का ध्यान इस नए प्रतिष्ठान में रखा जाएगा।इस रेस्टोरेंट में केवल शुद्ध शाकाहारी व उत्कृष्ट भोजन क्वालिटी ही सर्व करने का आमजन से प्रबंधक मंडल वादा करता है।इस रेस्टोरेंट में स्टार्टर्स,ब्रेकफास्ट, इंडियन, चाइनीज़, शेक,मॉकटेल,हॉट बेवरेज व डेजर्ट्स उपलब्ध रहेंगे।

 

सभी अतिथियों की मेहमान नवाजी व भोजन क्वालिटी बिल्कुल घर पर आने वाले अतिथियों की तरह ही सर्व की जाएगी..- पंकज गोल्डी डायरेक्टर “द हिमालयन किचन”रेस्टॉरेंट…

डॉ.प्रमोद गोल्डी ने स्टार ख़बर से बातचीत में बताया कि आगंतुक मेहमानों को इस पूरे सीज़न प्रत्येक टेबल पर एक मिनरल वाटर की बोटल मुफ्त दी जाएगी।साथ ही छोटे बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था भी मुफ्त रहेगी।गोल्डी परिवार के दोनों नौजवान पंकज गोल्डी,शुभम अग्रवाल पूरे तन मन से अतिथियों के स्वागत के लिए अधिक उत्सुक दिखाई दिए।उनका कहना है कि जिस प्रकार घर पर अतिथियों को बेहतर भोजन क्वालिटी सर्व की जाती है उसी प्रकार आगंतुकों को बेहतर गुणवत्ता के पकवान यहाँ सर्व किये जायेंगे।पहले ही दिन नैनीताल की लेक सिटी वेलफ़ेयर संस्था ने अपनी किटी यहाँ बुक की है।
व्यापार मंडल मल्लीताल के किशन सिंह नेगी व पुनीत टंडन ने डॉ. प्रमोद गोल्डी को इस नवीन प्रतिष्ठान की सफलता के लिए सभी व्यापारियों की ओर से अनेक शुभकामनाएं दी हैं।समस्त गोल्डी परिवार,पवन अग्रवाल,डॉ. हरीश बिष्ट ब्लाक प्रमुख भीमताल,लायन्स क्लब के विवेक गुप्ता सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।प्रतिष्ठान महाप्रबंधक “द हिमालयन किचन” चारु चंद्र खुल्बे ने सभी उपस्थित आगंतुकों को धन्यवाद दिया।