विजयादशमी पर वर्षा स्नान के बाद भी धूं धूं कर जला रावण..श्री राम आरती व सामूहिक हनुमान चालीसा ने किया मंत्र मुग्ध…

137

विजयादशमी पर हुई बारिश के बाद भी जुटी भारी भीड़..वर्षा स्नान के बाद भी धूं धूं कर जला रावण…

सरोवर नगरी नैनीताल में आज दोपहर ही बहुत तेज़ बारिश होने के चलते लंकापति रावण के पुतले सपरिवार स्नान कर चुके थे।लगता था कि इस वर्ष पुतला दहन में थोड़ी अड़चनें आ सकती है।लेकिन बारिश से भीगे रावण के पुतले भी ऐसे जल उठे जिसकी कल्पना भी नही की जा सकती। वध के बाद सबसे पहले प्रभु श्री राम की आरती फिर श्री हनुमान चालीसा का हज़ारों की संख्या में उपस्थित रामभक्तों ने सामूहिक पाठ किया।  वर्षा स्नान के बाद भी धूं धूं कर जला उठा रावण..और जय श्री राम के नारों व आतिशबाजी से पूरी नैनी वैली गूँज उठी।

आयोजनकर्ता रामसेवक सभा नैनीताल पदाधिकारियों ने सभी रामभक्त आगंतुकों को कहा धन्यवाद…

दशहरे के आयोजनकर्ता रामसेवक सभा नैनीताल के सभी पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित हुए हज़ारों राम भक्तों का धन्यवाद किया।पूर्व नगरपालिका नैनीताल चेयरमैन व वर्तमान में सदस्य नगरपालिका परिषद मुकेश जोशी “मंटू” ने स्टार ख़बर को बताया कि इतनी बारिश के बाद भी शाम होते ही भारी भीड़ फ्लैट्स ग्राउंड पर पुतला दहन के लिए एकत्रित हो गई।इसमें बाहर से आये पर्यटकों की संख्या भी खासी रही।अध्यक्ष मनोज साह व महामंत्री जगदीश बवाड़ी ने बताया कि उक्त वृहद आयोजन के लिए जो इंतेजाम किये गए थे वो कारगर रहे।बड़ी संख्या में रामसेवक सभा के वालेंटियर्स ने व्यवस्था में अपना सहयोग किया।